Congress Vachan Patra In MP: कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, जनता को दिए 1290 वचन, MP IPL टीम बनाने का भी ऐलान - एमपी कांग्रेस वचन पत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. कमलनाथ ने वचन पत्र में 1290 वचन दिए हैं. कांग्रेस ने प्रदेश वासियों को कई गारंटी के साथ एमपी की IPL टीम बनाने की भी बात कही है.
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस युवा, महिलाओं, किसान, और कर्मचारियों को साध कर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में इन वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण वचन दिए हैं. कांग्रेस ने गेहूं और धन के समर्थन मूल्य को ढाई हजार रुपए से लेकर ₹3000 तक करने का ऐलान किया है. वहीं कर्मचारी वर्ग को साधने के लिए पदोन्नति का वचन दिया गया है. वचन पत्र को जारी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि "मुझे दुख है कि मध्य प्रदेश की कोई आईपीएल टीम नहीं है. कांग्रेस की सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की आईपीएल की टीम बनाई जाएगी. साथ ही ग्रामीण इलाकों में 1 लाख रोजगार पद सृजित किए जाएंगे."
कमलनाथ बोले सभी वर्गों का ख्याल रखा गया:कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वचन पत्र के लिए 9000 से ज्यादा सुझाव आए. शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण इलाकों से भी लोगों ने बड़ी संख्या में अपने सुझाव दिए हैं. वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषय को शामिल किया गया है. इसमें 225 मुख्य बिंदु है और 1290 वचन है. वचन पत्र के लिए 7 वर्गों के लिए अलग से पेपर बनाया है.
किसानो, महिलाओं, कर्मचारी, हर परिवारों के लिए सामाजिक न्याय के लिए वचन पत्र बनाया गया है. कमलनाथ ने कहा कि वचन पत्र तो बन जाते हैं, लेकिन उसका क्रियान्वयन करना बड़ी चुनौती होती है. हमने जो वचन दिया है, उसे पूरा करेंगे. पिछली सरकार में भी हमने कृषि ऋण माफी को लेकर वचन दिया था. उसे भी हमने निभाया था. हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था का निर्माण किया जाएगा. इसे भी वचन पत्र में जोड़ा गया है. कमलनाथ ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का नारा है कांग्रेस आएगी खुशहाली लायेगी.
कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र
कमलनाथ ने कहा वचन पत्र में कई महत्वपूर्ण प्रावधान: मध्य प्रदेश में 70 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी हुई है. हमारी अर्थव्यवस्था की नींव कृषि क्षेत्र है. मध्य प्रदेश किसानों का क्षेत्र है, हम चाहते हैं कि किसानों को फसलों के उतने दम मिले, जितने में उनका घर भी चले और दो पैसे भी बचें. धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जायेगा. गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा. हमारा मिशन है कि किसानों को ₹3000 क्विंटल गेहूं का दें.
नंदिनी ग्राम योजना शुरू करेंगे और ₹2 किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगे.
ग्राम स्तर पर 1 लाख पद बनाकर भर्ती की जाएगी. मध्य प्रदेश को उद्योगों का हब बनाकर निजी क्षेत्र से रोजगार को अवसर प्रदान किया जाएगा.
युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे बेरोजगार युवाओं को ₹1500 से लेकर ₹3000 की सहायता देंगे.
बेटी विवाह योजना में 1 लाख 1000 की सहायता दी जाएगी.
सामाजिक पेंशन को बढ़ाकर ₹1200 किया जाएगा.
मेरी बेटी मेरी बेटी रानी योजना में बेटियों को उसके जन्म से विवाह संस्कार तक 251000 का लाभ मिलेगा.
मध्य प्रदेश के लिए कोशिश करेंगे कि मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम बने. बड़े दुख की बात है मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम ही नहीं है. पहले मैं कहता था कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था तो दूसरे प्रदेश मेट्रो के प्रोजेक्ट लेकर आते थे, लेकिन मध्य प्रदेश से कोई मेट्रो का प्रपोजल ही लेकर नहीं आता था. खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ और करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ और कार पाओ जैसी योजना लेकर आएंगे, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके.
सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति और चार पदोन्नति के प्रावधान करेंगे. आउटसोर्स कर्मचारी के साथ न्याय किया जाएगा. आउटसेट कर्मचारियों को कोई प्रोविडेंट फंड नहीं मिलता, उसमें कोई आरक्षण नहीं होता. आउटसोर्स अच्छा है लेकिन उसमें क्या सुधार लाना है, आउटसोर्स की संस्थाओं के साथ बैठकर सुधार किया जाएगा.
स्वास्थ्य का अधिकार, जल का अधिकार, खाद का अधिकार, आवास का अधिकार, न्यूनतम आय का अधिकार, रोजगार की गारंटी और सामाजिक न्याय का अधिकार इस तरह के अधिकार आम जनता को दिया जाएगा.
दिग्विजय सिंह बोले आउटसोर्स में भी आरक्षण लागू होगा: दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में, कमलनाथ और शिवराज में यही फर्क है. शिवराज सिर्फ हवा में सपने दिखाते हैं और कमलनाथ जो वादा करते हैं, वह करके दिखाते हैं. कांग्रेस पार्टी में लोगों को जो अधिकार दिए हैं, वह कायम रखे जाएंगे. अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, किसान और मजदूर की कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी है. उनका पूरा पालन करते हुए आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
किसानों को गेहूं का 2600/- और धान का 2500/- रुपए मूल्य देगी.
5 हार्सपॉवर निःशुल्क बिजली देने के साथ 10 हार्सपॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे.
नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे. 2/- रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे.
गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे.
सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5/- रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे.
मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे. नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे.
सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे.
2.00 लाख सरकारी पद भरेंगे.
युवा स्वाभिमान के अंतर्गत जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000/- रुपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 वर्ष के लिए देंगे. छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे.
प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे.
बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देंगे.
महिलाओं के स्टार्टअप के लिए रुपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएंगे.
आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे.
आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे. आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे.
स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनायेंगे. प्रदेश के नागरिकों के लिए वरदान स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ करेंगे, जिसमें परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा शामिल रहेगा.
रेत आवंटन की नई नीति बनाएंगे. रेत घोटाले की जांच करेंगे.
65 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को 1200/- रुपए प्रतिमाह सम्मान निधि देंगे.
सभी श्रमिकों को लिए नया सवेरा योजना पुनः प्रारंभ करेंगे.
स्वच्छ जल का अधिकार का कानून बनाएंगे.
बहुदिव्यांगजनों को 2000/-रुपए मासिक पेंशन देंगे.
गरीबों के लिए आटा, दाल, तेल और चीनी का देवभोग किट प्रदान करेंगे.
गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे.
पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति.
समान अवसर आयोग गठित करेंगे.
श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण करायेंगे. सीता माता मंदिर श्रीलंका की योजना को पुनः प्रारम्भ करेंगे.
मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए खुशहाली मिशन प्रारम्भ करेंगे.