दमोह। चुनावी साल हो और राजनेता एक-दूसरे पर अजब-गजब बयान न दें, ऐसा भला कैसे हो सकता है. एमपी में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, साल के अंत में चुनाव होना है और पार्टियां एक-दूसरे पर बयान देने से पीछे नहीं हट रही हैं. ऐसा ही कुछ बयान मध्यप्रदेश के दमोह जिले से सामने आया है. जहां कांग्रेस से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर करारा हमला बोला है. सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया को दोगला बताते हुए कुछ और भी विवादित टिप्पणी की है.
MP Politics पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आरोप- शिवराज सरकार कर रही अफसरों को प्रताड़ित
सिंधिया के खून में कई नाम: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दमोह के हटा में चल रहे बुंदेली मेला में शामिल होने पहुंचे हैं. सज्जन सिंह वर्मा भी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल दमोह में देखने भी मिला. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर एक विवादास्पद बयान दे दिया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो किया उसे एमपी की जनता ने अपनी आंखों से देखा है. जिन लोगों को हम अपना आदर्श मानते थे. उस आदर्श का सपना टूटा है. मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को इतनी बंपर मेजॉरिटी देगी कि भाजपाई भी कितना खरीदेंगे. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के खून में ऐसे कई नाम हैं. जिनमें दोगलापन था, वह दोगला खून कांग्रेस से बाहर जा चुका है. अब शुद्ध खून वाले लोग कांग्रेस में हैं.