भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जहां रामनवमी (Ram Navami and Hanuman Jayanti)पर एक दीपक राम के नाम, एक दीपक राष्ट्र के नाम, कार्यक्रम प्लान किया है. वहीं कांग्रेस ने अपने विधायकों को रामनवमी मनाने (Recitation of Hanuman Chalisa) के निर्देश दिए हैं. जिस पर पार्टी के भीतर से ही चुनौतियां मिल रही हैं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कमलनाथ को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि रमजान के पवित्र माह को पार्टी क्यों भूल गई?
आगामी विभानसभा चुनाव के पहले एक बार फिर कांग्रेस साॅफ्ट हिंदुत्व की तरफ मुड़ रही है. कांग्रेस हनुमान जयंती के मौके पर प्रदेश भर में सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन कराने जा रही है. वहीं धार्मिक आयोजनों के जरिए लोगों तक पहुंचने के लिए बीजेपी इस तरह के धार्मिक आयोजन पहले ही शुरू कर चुकी है. हालांकि कांग्रेस के आयोजन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और इसे चुनावी भक्ति बताया है.
कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल:रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में रामकथा वाचन, रामलीला और सुंदर कांड का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिट्ठी जारी की है. वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि त्योहार मनाने के लिए चिट्ठी जारी करना गलत है. हर कांग्रेसी, हर त्योहार मनाता है. इतना ही नहीं विधायक आरिफ मसूद ने यह भी कहा कि कमलनाथ रमजान को याद क्यों नहीं कर रहे हैं?
बुलडोजर के सामने कमलनाथ की क्रेन:यूपी चुनाव में 'बुलडोजर बाबा' का जादू चला और हर जगह बुलडोजर के पोस्टर लगने लगे. इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी अब 'बुलडोजर मामा' यानी कि शिवराज सिंह चौहान को यही सलाह दी जा रही है. इसी के चलते कांग्रेस ने विरोध करते हुए कमलनाथ की तुलना क्रेन वाले कमलनाथ से की है. बुलडोजर के सामने क्रेन खड़ी करके कांग्रेसियों ने कई बार यह दर्शाने की कोशिश की है कि अब कमलनाथ की क्रेन भी चलेगी.