दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में जीत के लिए कमलनाथ मांग रहे मठ-मंहतों का सहारा! 2024 में BJP को शिकस्त देने कांग्रेस की प्रयोगशाला से निकलेगा हिंदुत्व का नया एजेंडा - कांग्रेस का एमपी में हिंदुत्व प्रयोग

मध्यप्रदेश विधानसभा में जीत पक्की करने बीजेपी और कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. दोनों ही पार्टी किसी भी वर्ग या किसी भी मुद्दे को हल्के में लेने में लेने के मूड में नहीं हैं. इसका असर है कि कांग्रेस भी अब बीजेपी की राह पकड़ती नजर आ रही है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ बागेश्वर सरकार की कथा कराने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस भी हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है. मकसद है इस नए प्रयोग से 2024 का निशाना साधना.

MP Congress Hindutva Politics
कांग्रेस का एमपी में हिंदुत्व प्रयोग

By

Published : Jul 25, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:42 PM IST

छिंदवाड़ा।2018 के चुनाव में हिंदुत्व के रास्ते में आगे बढ़ी कांग्रेस में कमलनाथ हिंदुत्व की उसी राह पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं. जिस रास्ते पर चलकर बीजेपी सत्ता तक पहुंची है. कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेस का हिंदुत्व का डंका बजाने समागम में कमलनाथ देशभर के महंत और मठाधीशों को भी न्योता दे रहे हैं की 4 अगस्त से होने वाली पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान छिंदवाड़ा पहुंचे और उनके द्वारा स्थापित कराई गई प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के दर्शन करें.

छिंदवाड़ा में कथा के जरिए देशभर में संदेश देने का प्रयास: दरअसल अब तक बीजेपी ही अपने आपको हिंदूवादी पार्टी बताते नजर आती थी, लेकिन अब कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदू की राह पर चल रही है. छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और कथा के दौरान महंत और मठाधीशों को बुलाकर कमलनाथ और कांग्रेस यह संदेश देना चाह रहे हैं कि कांग्रेस भी किसी धर्म की विरोधी नहीं है और धर्म पर किसी विशेष पार्टी का कॉपीराइट भी नहीं है. धर्म के प्रचारक किसी दल विशेष के लिए काम नहीं करते, बल्कि धर्म के लिए जो उन्हें करना चाहिए वे करते हैं. फिर चाहे आयोजनकर्ता किसी भी पार्टी का क्यों ना हो. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान ही कांग्रेस के द्वारा बनारस, मथुरा और उज्जैन के महंतों को भी न्योता भेजा गया है.

कमलनाथ करा रहे बागेश्वर सरकार की कथा

सफल हुआ फार्मूला तो 2024 में देश के दूसरे राज्यों में होगा प्रयोग:दरअसल बीजेपी पूरे देश में हिंदुत्व और राष्ट्रवाद को लेकर ही चुनाव में कांग्रेस को हमेशा घेरती है. मध्य प्रदेश के जरिए कांग्रेस भी अब सॉफ्ट हिंदुत्व का प्रयोग कर रही है. अगर मध्य प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में यह प्रयोग सफल होता है तो 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस से मोदी नीति की काट के रूप में दूसरे राज्यों में भी प्रयोग कर सकती है. मध्य प्रदेश को टेस्टिंग लैब के रुप में कांग्रेस ने चुना है.

एमपी के सभी कांग्रेस के दिग्गज छिंदवाड़ा में रहेंगे मौजूद: 4 अगस्त से 7 अगस्त के बीच छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में होने वाली बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य कथा के दौरान एमपी के सभी दिग्गज कांग्रेस नेताओं को छिंदवाड़ा में रहने के लिए भी कहा गया है, ताकि एक साथ मैसेज जा सके कि कांग्रेस भी हिंदू के लिए के लिए समर्पित है.

छिंदवाड़ा में होगी दिव्य कथा

ये भी पढ़ें...

सॉफ्ट हिंदुत्व का प्रमुख चेहरा है कमलनाथ: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी में सॉफ्ट हिंदुत्व का चेहरा माने जाते हैं. साल 2012 में ही कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रदेश की सबसे बड़ी हनुमान प्रतिमा की स्थापना कराई है. इसके बाद उन्होंने 2018 छिंदवाड़ा में मोरारी बापू की 1 दिन की राम कथा करवाई थी. कमलनाथ ने प्रियंका गांधी को जबलपुर बुला नर्मदा पूजन कराया. नर्मदा आरती के जरिए यह संदेश भी दिलाया कि हिन्दुत्व को लेकर पार्टी को ये कार्ड खेलने से भी गुरेज नहीं है. बस उसे इंतजार है एक तात्कालिक रिएक्शन का, वो भी जनता की ओर से ताकि इस डगर पर तेजी से चलना है या नहीं, यह तय हो जाए.

आमंत्रण कार्ड को लेकर बीजेपी ने उठाए सवाल: छिंदवाड़ा में हो रही बागेश्वर धाम की दिव्य कथा को कांग्रेस पूरी तरह धार्मिक कार्यक्रम बता रही है, लेकिन पूर्व सीएम के बेटे व छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने एक आमंत्रण कार्ड ट्वीट किया है. इस पोस्टर में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजा बना हुआ है. इसी को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि "छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलनाथ द्वारा आयोजित दिव्य कथा की प्रचार सामग्री में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का उपयोग बेहद आपत्तिजनक है.

इसी से समझा जा सकता है कि आयोजन धार्मिक ना होकर छिंदवाड़ा में अपनी गिरती साख को बचाने के लिए और अपने राजनीतिक फायदे के लिए करवाया जा रहा है. जिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूर्व मंत्री व अन्य कई नेता उल्टे सीधे बयान दे चुके हैं. कमलनाथ और नकुलनाथ उन्हीं की कथा करवा रहे हैं. उन नेताओं पर कमलनाथ ने आज तक कोई कार्रवाई या उन्हें नोटिस तक नहीं दिया. कांग्रेस का ये दोहरा चरित्र जनता देख रही है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details