दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: Gandhi Godse Ek Yudh फिल्म पर भड़की कांग्रेस, अनुसूचित जाति विंग ने जताया विरोध

पठान के बाद गुरुवार को रिलीज हुई राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे का मध्य प्रदेश में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विंग ने विरोध किया. इन्होंने डीबी मॉल के सामने बोर्ड ऑफिस से रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की.

Congress furious over Gandhi Godse Ek Yudh Film
फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध पर मध्य प्रदेश में विवाद

By

Published : Jan 26, 2023, 6:34 PM IST

फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध पर मध्य प्रदेश में विवाद

भोपाल।निदेशक राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध पर मध्य प्रदेश में विवाद शुरू हो गया है. बुधवार को फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई तो फिल्म के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त दीवानगी देखी गई. कुछ जगहों पर विरोध की खबरें भी आई. पठान के बाद अब गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी गोडसे एक 'युद्ध' छिंड़ गया है. फिल्म को लेकर कांग्रेस की अनुसूचित जाति विंग ने इसका विरोध किया और डीबी मॉल के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

काली पट्टी बांधकर विरोध:गांधी वर्सेस गोडसे फिल्म के विरोध में उतरी कांग्रेस के अनुसूचित जाति विंग ने फिल्म को रोकने के लिए सर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. कांग्रेस नेताओं ने गांधी गोडसे एक युद्ध फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि, महात्मा गांधी के इतिहास के साथ किसी भी कीमत पर छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि, गोडसे की औलादे महात्मा गांधी को गोडसे के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही हैं.

फिल्म का गाना वैष्णव जन आया लोगो को पसंद:स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गांधी जी ने "वैष्णो जन से" इस गीत को आंतरिक और बाहरी आजादी का प्रतीक बना लिया था. यह गीत तनीषा संतोषी पर फिल्माया गया है. वो कहती हैं, गांधी गोडसे के बारे में हर बात किसी खजाने से कम नहीं है. वैष्णव जन तो मेरा पहला गाना है, यह मूल रूप से गुजराती भाषा में है. इसलिए इसके लिए तैयारी बहुत पहले से करनी पड़ी थी. इसका भी दबाव था कि गायिका श्रेया घोषाल मेरी आवाज बनी हैं और रहमान सर ने संगीत दिया है.मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना था. इस गाने में कोरियोग्राफी की कोई गुंजाइश नहीं थी, इसलिए आंखों और जज्बात से इसे जितना सम्भव हो सके एक्सप्रेसिव बनाना था.'

भोपाल में फिल्म गांधी गोडसे का विरोध शुरू, कांग्रेस पूर्व पार्षद ने दी खुली धमकी, टॉकीजों में फिल्म दिखाई तो लगा देंगे आग

विचारोत्तेजक फिल्म है गांधी गोडसे:गांधी गोडसे साधारण मसाला फिल्म नहीं है. यह विचारोत्तेजक सिनेमा का प्रतिनिधित्व है. फिल्म में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के बीच वैचारिक टकराव को समझने की कोशिश, दिखाई गई है. फिल्म किसी को सही या गलत नहीं कहती. बस उस द्वंद्व को पेश करती है, जो भारतीय इतिहास के इन 2 सबसे चर्चित किरदारों को लेकर हमेशा चलता था और आज भी है. राजकुमार संतोषी ने अपने करियर में कई मास एंटरटेनर फिल्मों का निर्माण-निर्देशन किया है. जिनमें घायल, दामिनी, घातक और खाकी जैसी फिल्में शामिल हैं. गांधी गोडसे संतोषी के उस सिनेमा के अलग फिल्म है. फिल्म में दीपक अंतानी गांधी जी के किरदार में हैं, जबकि चिन्मय मांडलेकर ने गोडसे का रोल निभाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details