दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Communal Clash: परशुराम जयंती और ईद पर 2 समुदायों में बहस, रोकने गए आरक्षक पर पत्थरबाजी - bhind ruckus between 2 communities

शनिवार को मनाई गई परशुराम जयंती और ईद पर दो समुदाय आपस में भिड़ गए, इस दौरान हंगामा रोकने गए पुलिस आरक्षक पर अज्ञात लोगों ने पत्छरबाजी कर दी, जिससे वह घायल हो गए.

MP communal clash
भिंड दो समुदायों के विवाद में आरक्षक घायल

By

Published : Apr 23, 2023, 10:13 AM IST

भिंड दो समुदायों के विवाद में आरक्षक घायल

भिंड।परशुराम जयंती के चल समारोह और ईद के त्योहार के दौरान के 2 समुदायों में बहस हो गई, इसके बाद एक पुलिस आरक्षक इस मामले को सुलझाने पहुंचा जहां अज्ञात लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पत्थरबाजी कर दी. इसके बाद पत्थरबाजी से पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल का उपचार जारी है.

शहर भर में निकला चल समारोह:जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को ईद का त्योहार और परशुराम जयंती एक साथ मनाई गई, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस हर जगह चाक चौबंद थी. सुबह ही ईद का कार्यक्रम नमाज अता होने के साथ पूर्ण हो गया था, इसके बाद शाम को ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर शहर में एक बड़ा चल समारोह निकाला गया, जो बड़े हनुमान मंदिर से शुरू होकर लहार चुंगी स्थित ब्लॉक कॉलोनी में बने परशुराम मंदिर तक निकाला गया.

दो समुदायों में विवाद की मिली थी सूचना:घायल सिपाही मोहित सिंह यादव ने बताया कि "मैं ड्यूटी पर तैनात था, इसी दौरान एक युवक ने आकर माधवगंज हाट इलाके में 2 समुदायों के लोगों के बीच विवाद होने की बात बताई थी. जब मैं मौके पर पहुंचा तो दोनों समुदाय के कुछ युवक आपस में बहस कर रहे थे, मैंने किसी तरह दोनों समुदायों को अलग-अलग किया और उन्हें समझाइश दी कि चल समारोह में शामिल युवक वापस रैली में जाए और दूसरे पक्ष के लोग भी अपने-अपने घरों में जाएं. इसी दौरान लाइट(बिजली) चली गई और अज्ञात लोगों ने अंधेरे में वहां पत्थरबाजी कर दी, इनमें से एक पत्थर आकर मेरे सिर में लगा. पत्थर लगने के बाद मैं घायल हो गया, इसके बाद मुझे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया."

Read More:

जबरन नारे लगवाने को लेकर बनी विवाद की स्थिति:आरक्षक में यह भी बताया कि "ये सुनने में आया था कि विवाद एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष से जबरन नारे लगवाने को लेकर हुआ था, हालांकि ऐसे शुभ दिन पर सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब ना हो और किसी तरह की विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसलिए मैं तुरंत मौके पर पहुंचा था. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस के किसी आला अधिकारी का कोई आधिकारिक बयान कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन भिंड परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि "जैसा बताया जा रहा है कि चल समारोह में विवाद हुआ था, तो ऐसा तो कुछ नहीं हुआ. जब चल समारोह माधौगंज हाट पहुंचा भी नहीं था, तब 2 समुदायों में विवाद होने की खबर मिली थी, लेकिन हमारा उस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details