भोपाल। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा है. शिवराज ने के चंद्रशेखर राव की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि "उन्हें मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर बात नहीं करना चाहिए. बल्कि उनके यहां तेलंगाना में हो रहे भ्रष्टाचार पर नजर रखने की जरूरत है." मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात सोमवार को अपने निवास पर दिल्ली से आए कुछ पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही थी. जो बीजेपी के वरिष्ठ नेता नेता मुरलीधर राव के साथ वहां पहुंचे थे. यहां शिवराज ने तेलंगाना सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर सीधे तौर पर निशाना साधा.
'भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तेलंगाना के सीएम': तेलंगाना सरकार की पार्टी भारतीय राष्ट्रीय समिति के संपर्क में मध्य प्रदेश के कई नेता शामिल हैं. जिन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिलने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में वह तेलंगाना की पार्टी बीआरएस से चुनाव लड़ने का मन भी बना रहे हैं. इसको लेकर बताया जा रहा है कि इन बीजेपी के नेताओं ने तेलंगाना सरकार के मुखिया से भी चर्चा करी और मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ने की मंशा जताई है. जिस पर शिवराज का कहना है कि "केसीआर की पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ती है तो उनका स्वागत है, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री अत्यधिक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनका राज्य सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का केंद्र भी हो गया है."