जबलपुर।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जबलपुर के आयुर्वेद कॉलेज मैदान में भारत पर्व का भव्य आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मशहूर प्लेबैक सिंगर शान ने सुरों का जादू बिखेरा तो हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. अपने चिर परिचित अंदाज में प्लेबैक सिंगर शान ने जबलपुर और मध्य प्रदेश से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कई हिट गानों की प्रस्तुति दी.
देश का अद्भुत कॉरिडोर:कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्लेबैक सिंगर शान को मंच पर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, मां नर्मदा हमारी जीवनदायिनी हैं. नर्मदा तट पर आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए सहूलियत के लिए सारे घाटों को जोड़ते हुए नर्मदा कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह देश का अद्भुत कॉरिडोर होगा. जबलपुर में अब तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं. यहां तक की भोपाल से ज्यादा विकास के कार्य अब जबलपुर में कराए जा रहे हैं.
जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर:मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, मैं यहां चुनौती देने आया हूं, जबलपुर इंदौर से कम नही है. संकल्प लें कि, स्वच्छता में जबलपुर को नम्बर एक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि, इस पुनीत कार्य मे सभी को सहयोग देना होगा. यह चुनौती स्वीकार करें कि नगर निगम , प्रशासन व सरकार के साथ मिलकर जबलपुर को स्वच्छता में नम्बर एक बनाएंगे. जबलपुर में कोई कमी नही है. यहां त्रिपुरी जैसी जगह है. जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने हुंकार भरी थी. संकल्प लें कि जबलपुर हर क्षेत्र में नम्बर एक बनेगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शान की जुगलबंदी ने भी जमकर समा बांधा. चंदा चले रे तारा के गीत पर दोनों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों की सराहना की.