हरिद्वार (उत्तराखंड): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योग ग्राम में योग गुरू बाबा रामदेव के साथ मुलाकात की. इसके बाद सीएम शिवराज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे. जहां उन्होंने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धर्मनगरी हरिद्वार के संतों से मुलाकात और उनका आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका.
बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने पतंजलि योग ग्राम पहुंचकर योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम शिवराज गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री तीर्थ के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात कर अखंड ज्योति पर माथा टेका. मुलाकातों के बाद उन्होंने कहा कि आज उन्होंने धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर अपने आध्यात्मिक गुरु और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के संस्थापक श्रीराम आचार्य की समाधि पर पहुंचकर माथा टेका है.