छिंदवाड़ा।एमपी की राजनीति में अब बजरंग बली की एंट्री हो गई है. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार के दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विश्वप्रसिद्ध चमत्कारिक हनुमान मंदिर जाम सांवली में 'हनुमान लोक' बनाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि, यह हनुमान लोक उज्जैन के 'महाकाल लोक' की तर्ज पर बनेगा. इसके बाद कांग्रेस नेता सीएम को पुरानी घोषणा याद दिलाने में जुट गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि, मंदिर निर्माण के लिए 2015 में सीएम ने 20 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, लेकिन अब तक एक रुपए नहीं जारी किए गए हैं. मंदिर का निर्माण कार्य बंद है और कमेटी अभी भी पैसे का इंतजार कर रही है.
सीएम ने दोहरा दी घोषणा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 अक्टूबर 2015 को जाम सावली मंदिर में पहुंचकर नए मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास किया था. इस दौरान सीएम ने 20 करोड़ देने का वादा किया था, लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री की घोषणा पर कोई असर नहीं पड़ा. राशि ना मिलने के कारण मंदिर का काम अधूरा है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कई बार जनप्रतिनिधियों से चर्चा की लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
मंदिर का कार्य अधूरा:जाम सावली में एक बरगद के पेड़ के नीचे हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है. यहां पर पहले से एक छोटा मंदिर था, लेकिन अक्टूबर 2015 में सीएम ने भव्य मंदिर निर्माण किए जाने के लिए भूमि पूजन कर दिया. इस दौरान सीएम ने 20 करोड़ राशि देने का वादा कर दिया. बताया गया कि, भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर समिति के लाखों रुपए भी खर्च हो गए, लेकिन मंदिर समिति को आज-तक एक रुपए नहीं मिले. मंदिर समिति ने अपने खर्चे से मंदिर का निर्माण तो शुरू कराया लेकिन पैसे की कमी होने के कारण अब कार्य अधूरा ही पड़ा है.
सीएम से आस:सीएम के फैसले का स्वागत करते हुइ कांग्रेस ने सवाल भी उठाया है. कांग्रेस का कहना है कि, विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आने के कारण सीएम एक बार फिर से घोषणा करने में जुट गए हैं. इसी मंदिर के निर्माण के लिए सीएम ने फिर एक बार घोषणा तो कर दी है, लेकिन यह भी कहीं झूठी ना साबित हो जाए. क्योंकि वोट के लिए वे फिर से राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं. मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि, उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने जिस घोषणा को एक बार फिर से दोहरा दिया है वह इस बार पूरी करेंगे.