मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है. बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश की योजनाओं की तुलना करते हुए कहा कि सीएम गहलोत हमारी योजनाओं को फ्री का बीज बता रहे हैं, वो करें तो पुण्य हम करें तो पाप. उन्हें पता होना चाहिए कि हमारी योजना सरकार बनने के साथ लागू हुई है और उनकी योजना साढ़े चार साल बाद लागू हुई.
राहुल गांधी की टिप्पणी पर साधा निशाना:शिवराज चौहान ने कहा पीएम मोदी भगवान का 'वरदान' हैं, उन्होंने लोगों की जिंदगी बदली है. राहुल गांधी कांग्रेस को समाप्त करना चाहते हैं. उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी की ओर से की गई टिप्पणी पर भी पलटवार किया. चौहान ने कहा कि आजादी के बाद महात्मा गांधी नहीं चाहते थे कि कांग्रेस को आगे बढ़ाया जाए. 'गांधीजी' कहा करते थे कि देश की आजादी के साथ ही कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए, लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस को खत्म नहीं होने दिया. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस को समाप्त करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. चौहान ने कहा कि राहुल गांधी ने जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की वो दुर्भाग्यपूर्ण है. विद्वेष की पराकाष्ठा है और देश विरोधी भावना है. क्रिकेट के खिलाड़ियों का सम्मान करना हर एक भारतीय का सम्मान करने के बराबर है. उन्होंने पीएम मोदी पर टिप्पणी करके देश भर के खिलाड़ियों का अपमान किया है.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में PM मोदी की 'भविष्यवाणी'- इस बार क्या, अब कभी भी नहीं बनेगी गहलोत की सरकार
भाई-बहन झूठ की मशीन:शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को झूठ की मशीन बताया. उन्होंने कहा कि दोनों बहन भाई राजस्थान में आते हैं और झूठ का पुलिंदा बांट कर चले जाते हैं. राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन है. कांग्रेस सरकार में सरकारी भवन में करोड़ों रुपए मिले हैं. साइबर क्राइम, महिला से दुष्कर्म और बेरोजगारी में भी नंबर वन पर है. चौहान ने कहा कि राहुल गांधी की झूठ की वजह से राजस्थान के 19422 किसान अपनी जमीन से हाथ धो बैठे. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करने की कोशिश की है. तुष्टिकरण करना ही कांग्रेस सरकार का मूल मंत्र रहा है. हिंदू त्योहारों पर धारा 144 लगाकर, शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगाया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान पूरी तरह से विकास की दौड़ में पिछड़ चुका है, इस बेशर्म सरकार ने साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया और आखिरी के 6 महीने में लुटाने चली है. शिवराज बोले जनता सब समझती है. अब हर जगह डबल इंजन की सरकार बन रही है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन रही है तो राजस्थान में भी बड़े बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आ रही है.
वो करें तो पुण्य, हम करें तो पाप:सीएम गहलोत द्वारा मध्य प्रदेश की योजनाओं को फ्री का बीज बताने के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फ्री बीज वो है जो आप चुनाव के समय लागू करते हो, जैसा राजस्थान की गहलोत सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही हमने योजनाओं को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से आज उसके साकारात्मक परिणाम भी सामने हैं. सीएम गहलोत कहते हैं कि हम फ्री बीज बांट रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह करें तो पुण्य और हम करें तो पाप.
इसे भी पढ़ें-सीएम गहलोत का इमोशनल कार्ड, कहा- '200 सीट पर मैं खुद लड़ रहा हूं चुनाव'
सीएम गहलोत ने ERCP पर पहल नहीं की:ERCP के मुद्दे पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने ERCP पर पहल करने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री को बैठकर बात करनी चाहिए थी. लोगों को राहत देने के लिए पहल करनी पड़ती है, प्रयास करने पड़ते हैं. इच्छा शक्ति रखनी पड़ती है, यहां पर भी अगर राजस्थान के मुख्यमंत्री चाहते तो बैठकर बात करते, रास्ता निकलता और प्रदेश की जनता को पानी मिलता. उन्होने कहा कि बीजेपी की सरकार आएगी और ERCP को लागू किया जाएगा.