इंदौर।पिछले कई दिनों सेमध्यप्रदेश में लव जिहाद के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके बाद इस पर अब मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, "मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा अब लव जिहाद के खिलाफ सरकार कठोर कानून बनाने की तैयारी में है." इतना ही नहीं आदिवासी वर्ग की युवतियों के साथ विवाह के पश्चात जमीन हड़पने के मामले में भी शिवराज सरकार अब सख्त रुख अपनाने जा रही है.
लव जिहाद पर बनेगा नया कानून: जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव जिहाद के बढ़ते मामलों में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का ऐलान किया है. उन्होंने लव जिहाद के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कहा कि, "अगर जरूरत पड़ी तो प्रदेश में नया कानून बनेगा. हम अपने राज्य में इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे(Shivraj said new strict law made for love jihad). मध्यप्रदेश में किसी भी बेटी के 35 टुकड़े करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धर्म बदलकर जनजातीय समुदाय के अधिकारों पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं होगी." उन्होंने कहा, "कोई भी छल कर ले हमारे बच्चों से शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे. हम सहन नहीं करेंगे."