भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गेम चेंजर मानी जा रही 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआत की (Ladli Behna scheme launched in MP). इस योजना का पहला फॉर्म मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने हाथ से भोपाल की कविता मसटेरिया का भरा. मुख्यमंत्री फॉर्म लेकर टेबल पर बैठे और महिला से योजना से जुड़े जरूरी शर्तों को पूछ-पूछ कर उन्होंने फॉर्म में इसकी जानकारी भरी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कविता से पूछा कि आपके परिवार से कोई विधायक सांसद तो नहीं है? इस पर कविता बोली आप है ना... जवाब सुनकर मुख्यमंत्री भी हंसने लगे उन्होंने कहा कि हां आपका भाई विधायक है, लेकिन यहां रक्त संबंध की बात हो रही है.
30 अप्रैल तक भरे जाएंगे आवेदन:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''आवेदन भरने के लिए दलालों के चक्कर में ना पढ़ें. इसके आवेदन पंचायतों से लेकर वार्ड तक में शिविर लगा कर भरवाए जाएंगे''. मुख्यमंत्री ने कहा ''इस योजना के तहत बहनों को हर माह ₹1000 दिए जाएंगे, यह पैसा हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंच जाएगा". कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बहनों को घुटने पर बैठकर प्रणाम किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना और कन्या विवाह योजना के बाद भी मुझे लग रहा था कि इस से काम नहीं चलेगा. 1 दिन में रात भर जागता रहा सुबह 4:00 बजे मैंने पत्नी को जगाया और कहा कि एक योजना मेरे दिमाग में आई है. मैंने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें मुझे अपना भाई मानती हैं तो मुझे भी अपनी बहनों को कुछ देना चाहिए. साल में एक बार पैसे देने से काम नहीं चलेगा, यदि हर माह पैसे देंगे तो बहनों की बड़ी मदद होगी और इसी विचार के बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनी.
मुख्यमंत्री ने बताया कौन होगा योजना के लिए पात्र:भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की पूरी जानकारी दी. सीएम ने बताया कि इस योजना में विवाहिता विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहने पात्र होंगी. इस योजना के लाभ लेने के लिए जरूरी है कि परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा ना हो.