दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM Shivraj Flying Kiss: रथ पर सवार, फूलों की बौछार...और CM शिवराज ने ऐसे किया मोहब्बत का इजहार - jandarshan Yatra in Rewa

सीएम शिवराज सिंह ने रीवा में जनदर्शन यात्रा के दौरान फ्लाइंग किस देकर सबको चौका दिया. शिवराज सिंह चौहान रीवा में रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान सीएम ने दोनों हाथों से फूल फेंके और फ्लाइंग किस कर दिया. देखें वीडियो...

shivraj singh chouhan flying kiss video
रीवा में शिवराज ने दी फ्लाइंग किस

By

Published : Aug 11, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 10:35 AM IST

रीवा में शिवराज ने दी फ्लाइंग किस

रीवा। संसद भवन में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस का मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ था कि रीवा आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फ्लाइंग किस देकर सब को हैरत में डाल दिया. शिवराज का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद महिलाए दंग रह गईं. दरअसल शिवराज सिंह चौहान रीवा में रोड शो कर रहे थे. शिवराज के स्वागत में 35 स्थानों में स्टेज बनाए डेढ़ किलमीटर के रोड शो में चारों और लोगों का हुजूम इक्कठा था. इसी दौरान स्वागत में खड़े महिला पुरुषो को शिवराज ने फ्लाइंग किस देकर अभिवादन किया.

लाडली बहनों को तीसरी किस्त देने रीवा आए थे सीएम:बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त देने के लिए रीवा आए थे. इस दौरान विकास यात्रा का कार्यक्रम बनाया गया था. सीएम शिवराज सिंह जैसे ही स्वामी विवेकानंद पार्क से रथ में सवार होकर रोड शो में निकले इस दौरान कॉलेज चौक में स्वागत में संविदा स्वास्थ्य कर्मी खड़े हुए थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का उन्होंने स्वागत किया माल्यार्पण किया.

Also Read:

रथ में सवार सीएम ने दे डाली फ्लाइंग किस:सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे बड़े और जैसे ही उनका रथ जॉन टॉवर के समीप पहुंचा तो सीएम ने दोनों हाथों से फूल फेंके और फ्लाइंग किस कर दिया. यह देखकर वहां पर मौजूद सभी महिलाए दंग रह गई. गौरलतलब है कि सांसद में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस के मामले ने काफी तुल पकड़ा है. ऐसे में रीवा में अयोजित जनदर्शन यात्रा के दौरान शिवराज के फ्लाइंग किस की चर्चा भी खूब हो रही है.

Last Updated : Aug 11, 2023, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details