रायसेन। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती MP की CM बनने के कयासों पर तल्ख लहजे में जवाब दे रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को रायसेन जिले में कहा कि कि जो लोग यह सोचते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगी वह छोटे दिमाग के लोग हैं (Uma Bharti rejects cm post mp). उमा भारती मध्य प्रदेश के रायसेन नगर से निकलने वाली चुनरी यात्रा में शामिल होने आई थीं और इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए तो कई सवालों से बचते हुए भी देखी गईं. उनके साथ मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी भी मौजूद थे. (CM Race Shivraj Vs Uma Bharti)
मध्यप्रदेश में PFI पर कब तक नियंत्रण?: मध्यप्रदेश में सिमी (SIMI) के ही लोग पीएफआई (PFI) में शामिल हैं. उमा ने कहा कि "मुझे लगता है कि सिमी के लोगों पर जो कार्रवाई हमारी सरकार ने की थी, उसका लगभग पूरे देश में प्रचार हुआ था. सिमी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया, बाद में कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों की मौतें भी हुईं. हमारी सरकार पूर्ण रूप से सक्षम है. बीजेपी की एमपी सरकार प्रदेश में ना नक्सलवाद पनपने देगी ना ही आतंकवाद, ना ही महिलाओं पर अत्याचार होगा. रायसेन में उमा भारती ने हाथी को केले खिलाएं. साथ ही एक निजी कार्यक्रम में शरीक होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की.