भोपाल/दमोह।दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने से लेकर शुरू हुआ विवाद गंभीर होता जा रहा है. धर्मांतरण सहित कई आरोपों से घिरे गंगा जमुना स्कूल संचालक पर एफआईआर होने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि गंगा जमुना स्कूल में जिहादी गतिविधियों के पर्दाफाश के बाद रोज नए राज खुल रहे हैं. स्कूल संचालकों का कारोबार केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि उसकी दो बीड़ी कंपनी गंगा जमुना और 352 भी हैं.
स्कूल संचालक के कई कारोबार :गंगा जमुना स्कूल संचालक मोहम्मद इदरीश खान और उसके भाई मुस्ताक खान का तेंदूपत्ता का बड़ा कारोबार है. उसका भोपाल में कपड़े का कारखाना, हार्डवेयर, के साथ ही रेत खनन का भी कारोबार है. करीब 1800 एकड़ इलाके में भूमाफिया के रूप में सक्रियता, दमोह के आसपास करीब 300 एकड़ जमीन भी स्कूल संचालक के पास है. उसके पास पेट्रोल पंप के अलावा गंगा जमुना नाम से दाल मिल भी है. मिल की दाल सऊदी अरब में सप्लाई होती है. उसका गंगा जमुना धर्मकांटा और नई दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बंगलुरू व हैदराबाद में कई फ्लैट, ऑफिस व मकान भी हैं. स्कूल संचालक पर जिहादी तत्वों को संरक्षण देने के आरोप हैं.