ग्वालियर।महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर ग्वालियर अक्सर देश में सुर्खियों में रहता है. हिंदू महासभा का गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर में गोडसे की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं. शुक्रवार को ग्वालियर में हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई. इस मौके पर हिंदू महासभा ने कार्यक्रम आयोजित किया. महासभा के कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे की तस्वीर लेकर गरीब बस्तियों में फल वितरण करने पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई.
गोडसे की तस्वीर जब्त करने की कोशिश :हिंदू महासभा के कार्यक्रम को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने महासभा के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर को जब्त करने का प्रयास किया तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. दोनों तरफ से झूमाझपटी होने लगी. इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर को पुलिस के हवाले नहीं किया. उसके बाद वह तस्वीर को लेकर हिंदू महासभा के कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने हिदायत दी कि कार्यालय के अंदर ही जयंती मना सकते हैं. बाहर किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं है.