दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Chunav 2023: धीरेन्द्र शास्त्री के राष्ट्रवाद की संघ नेता इन्द्रेश कुमार ने की पैरवी, बकरीद पर गाय को धन्यवाद देगा राष्ट्रीय मुस्लिम मंच - एमपी चुनाव 2023ट

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान इंन्द्रेश कुमार बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पैरवी करते हुए नजर आए. जहां उन्होंने कहा कि सभी का अपना राष्ट्रवाद होता है.

RRS leader Indresh Kumar Talk with etv bharat
इन्द्रेश कुमार की ईटीवी भारत से बात

By

Published : Jun 12, 2023, 7:06 PM IST

इन्द्रेश कुमार की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस तरह से ओवैसी का अपना राष्ट्रवाद है. दिग्विजय सिंह का अपना राष्ट्रवाद है, उसी तरह से बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का भी राष्ट्रवाद है. वो जो बोल रहे हैं, साफ और सामने बोल रहे हैं. उनके कथन पर बहस हो सकती है, लेकिन उनका दुष्प्रचार तो षडयंत्र है. इन्द्रेश कुमार ने कहा बागेश्वर धाम ने किसी भी पार्टी या मजहब के विरोध में काम नहीं किया. इन्द्रेश कुमार ने बताया कि इस बार बकरीद गाय को धन्यवाद देकर मनाई जाएगी. 21 जून को योग भी करेंगे. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि भोपाल में चले चार दिन के अभ्यास वर्ग के बाद मुसलमानों का मुसलमानों के लिए लिया गया फैसला है.

बागेश्वर धाम का राष्ट्रवाद क्या है:इन्द्रेश कुमार ने कहा इस देश में औवैसी का भी अपना राष्ट्रवाद है. दिग्विजय सिंह जो भगवान को आतंकवाद कहते हैं ये उनका राष्ट्रवाद है. किसी का राष्ट्रवाद ये भी है कि वो हिंदू को गाली देता है, लेकिन बागेश्वर धाम के बाबा तो साफ और सामने बोलते हैं. उन्होंने जो बोला है. जो उनका कथन है, उस पर बहस की जा सकती है, लेकिन उनको डिफेम करना तो सीधा सीधा षडंयत्र है. बागेश्वर धाम ने किसी भी पार्टी के विरोध में काम नहीं किया. ना ही किसी मजहब के विरोध में काम किया है.

RSS की विचारधारा वाली पार्टी से आते हैं नफरती बयान: इन्द्रेश कुमार ने कहा कि हम टुकड़ों में नहीं सोचते. नफरत फैलाने वाले सभी पार्टियों में हैं. हमसे जुड़ी पार्टी में नफरत फैलाने वाले हैं ये कहना गलत है. नफरत की दुकानें खुली हुई हैं. वो मुसलमान को मुसलमान नहीं होने देना चाहते. हमने तो पहले कहा हम सबसे पहले कौन हिंदुस्तानी. वतन की मोहब्बत के नारे कौन लगाता है. इस देश में भाईचारे के नारे कौन लगाता है. क्यों ऐसा है कि केवल मुसलमान खतरे में है. ना इसाई खतरे में है, न जैन खतरे में, सिख क्यों नहीं खतरे में है. कानून से खतरा बनाया जा रहा है, जो षडयंत्र है. जहर उगलने वाले लोग हैं. लेकिन हकीकत ये है कि किसी भी हिंदुस्तानी को खतरा नहीं. वोट के रुप में बांटने का बस धंधा चल रहा है जो अच्छा नहीं है.

संघ नेता इन्द्रेश कुमार

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

बकरीद पर गाय को धन्यवाद देंगे मुसलमान:इन्द्रेश कुमार ने कहा कि मुसलमानों के द्वारा मुसलमानों के लिए कुछ फैसले लिये गए हैं. इस बार 21 जून को ढाई हजार के लगभग इकाईयां योग दिवस मनाएंगी. उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग में जो योग शिक्षक आए थे, उन्होंने बताया कि योग शरीर, मन, बुद्धि और आदतों के लिए इलाज का सरल और सबसे बेहतरीन तरीका है. इसको मजहब में मत डालिए. इसको इंसानी चश्में से देखेंगे तो 21 जून को योग दिवस धूमधाम से मनाएंगे. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि इसी तरीके से इदुज्जुहा जिसको बकर ईद भी कहते हैं. बकर को अरबी में गाय कहते हैं तो ये गाय को धन्यवाद देने की ईद है. गाय की सेवा करो गाय की रक्षा करो. इस दिन मुस्लिम गाय की कुर्बानी देने के बजाए उसका दान करेंगे. इसी तरीके से राखी के त्योहार को लेकर मुस्लिम स्कॉलर्स ने अपील की है देश के 100 से अधिक स्थानों पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन इसका स्वरुप होगा नारी शक्ति के सम्मान का. नारी शोषण से मुक्त हिंदुस्तान हो ऐसा विचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details