ग्वालियर:कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज करने के लिए आ रही है. इस दौरे में सबसे पहले प्रियंका गांधी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पहुंचेंगे और वहां पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद एक विशाल रैली करेगी. इसके साथ ही विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रही है. इस रैली के माध्यम से सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है. यही कारण है कि कांग्रेस के तमाम विगत नेता ग्वालियर में पिछले 15 दिनों से डेरा डाले हुए हैं.
पीला चावल देकर कांग्रेस की सभा में आने की निमंत्रण:प्रियंका गांधी के दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता यहां पर रणनीति तैयार कर रहे हैं. जिसमें खुद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, जिले के प्रभारी और पूर्व मंत्री अरुण सिंह उर्फ राहुल भैया सहित नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के अलावा कई ऐसे कांग्रेस के बड़े नेता है जो यहां पर तैयारियों में जुटे हुए है. वहीं प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर कॉन्ग्रेस अंचल के हर जिले में बैठक आयोजित कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा अंचल के लोगों की जनता को पीले चावल देकर सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है. कांग्रेस का दावा है कि प्रियंका गांधी की आम सभा में लगभग एक लाख से अधिक की संख्या में शामिल होगी.
कांग्रेस का सिंधिया के गढ़ में सेंध: बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी ग्वालियर के मेला ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करेंगी. उनकी जुबान पर सबसे अधिक टारगेट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगे. क्योंकि साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सभी समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस पार्टी से बगावत करके कमलनाथ सरकार को गिराया और उसके बाद यह सब बीजेपी में शामिल हो गये. उसके बाद कॉग्रेस अभी तक अंचल में सिंधिया की भरपाई नहीं कर पाई है. मतलब कांग्रेस को टक्कर देने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल में सिर्फ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के अलावा कोई भी नेता खुलकर सामने नहीं आया है. यही कारण है कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में एक बड़ी विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रही है.