भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पहली सूची में जहां पार्टी ने 144 नामों पर मुहर लगाई थी, वहीं इस सूची में 88 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. खास बात ये है कि पहली सूची में घोषित तीन नामों को कांग्रेस ने बदला है, जिसमें पिछोर, गोटेगांव और दतिया विधानसभा सीटें शामिल हैं. बता दें कि, आगामी 17 नवंबर को एमपी में विधानसभा चुनाव होना है, वहीं 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
कांग्रेस ने इन नामों पर खेला दांव:कांग्रेस पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 88 नामों पर दांव खेला है, जिसमें भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, मुरैना से दिनेश गुर्जर, रीवा से राजेंद्र शर्मा, इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल, इंदौर-3 से दीपक पिंटू जोशी, सीधी से ज्ञान सिंह, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, देवास से प्रदीप चौधरी, उज्जैन दक्षिण से चेतन प्रेमनारायण यादव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील और गुना से पंकज कनेरिया को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले:पहली सूची में जारी किए गए 3 नामों को कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में बदल दिया है, इसमें गोटेगांव, पिछोर और दतिया विधानसभा सीटें शामिल हैं. फिलहाल पार्टी ने गोटेगांव विधानसभा सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति पर भरोसा जताया है, नर्मदा प्रजापति का टिकट काटने के बाद पार्टी ने उन्हें फिर से मौका दिया है. ऐसे ही शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने शैलेंद्र सिंह का मान बदलकर अरविंद सिंह लोधी पर दांव खेला है. इसके अलावा दतिया विधानसभा सीट से भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बदलते हुए अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती को मौका दिया है. फिलहाल राजेंद्र भारती गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे. बता दें कि इन तीनों प्रत्याशियों का नाम पहली लिस्ट में नहीं था.