अमित शाह का परिवारवाद पर सोनिया गांधी-कमलनाथ पर तंज, कहा "इनका मकसद बेटों को PM-CM बनाना" - कांग्रेस आदिवासी विरोधी है
Amit Shah Dynasty Politics: मध्यप्रदेश के धार के मनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर खूब तंज कसे. उन्होंने कहा कि इस पार्टी में हर नेता अपने बेटों को आगे बढ़ाने के लिए परेशान है. कमलनाथ की इच्छा है कि उनका बेटा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बन जाए. शाह ने कहा ऐसे लोग देश या प्रदेश के विकास के लिए क्या काम करेंगे.
धार में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा
धार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. वहीं, कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह भी पीछे नहीं हैं. वह अपने बेटे जयवर्धन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की सोच परिवारवाद तक सीमित है. ये इससे आगे की सोच भी नही सकते. कांग्रेस का इतिहास परिवारवाद से भरा है. ऐसे लोग देश या प्रदेश के लोगों के लिए क्या काम करेंगे. Home Minister Amit Shah speech
3 दीपावली मनाएंगे :गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिर से कमल खिलने वाला है. इस बार एमपी में तीन दीपावली मनाई जाएंगी. एक दीपावली रविवार को है. इसके बाद दूसरी दीपावली 3 दिसंबर को मनेगी जब चुनाव परिणाम आएंगे. इसके बाद 22 जनवरी को अयोध्या में जब राम मंदिर में रामलला बैठेंगे तो फिर दीपावली मनाना है. मध्यप्रदेश के लोगों ने बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने का मन बना लिया है. डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की रफ्तार बढ़ेगी. Home Minister Amit Shah speech
कमलनाथ पर आरोप :अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस में इशारा गांधी परिवार से मिलता है. इस इशारे पर निर्देश जारी करते हैं मध्यप्रदेश में कमलनाथ. और इसमें कोई गलती हो जाती है तो सजा मिलती है दिग्विजय सिंह को. कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि इनकी सरकार एमपी में डेढ़ साल के लिए आई थी तो बेहिसाब घोटाले किए. अब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार कभी नहीं बनने वाली. क्योंकि जनता ने इन्हें पहचान लिया है. बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था. Home Minister Amit Shah speech
कांग्रेस आदिवासी विरोधी है :अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस तो दलित और आदिवासी विरोधी पार्टी है. उन्होंने पूछा कि इतने साल कांग्रेस सत्ता में रही लेकिन कभी किसी आदिवासी को उच्च पद पर आसीन नहीं किया. किसी को राष्ट्रपति बनाया क्या. दूसरी तरफ, बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू जी को महामहिम राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया. राम मंदिर को लेकर अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस हमेशा भटकाती रही. लेकिन अब बीजेपी के राज में अयोध्या में राम लला टेंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं. Home Minister Amit Shah speech