छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के आदिवासी वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी उन्हें राम से कनेक्ट कर रही है. इसके लिए बकायदा 3 दिनों की वनवासी लीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें भगवान राम के आदिवासी कनेक्शन का चित्रण किया जा रहा है. बीजेपी का कहना है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने वनवासियों के बीच में ही बिताए थे और इसी से वनवासियों के काफी प्रिय हैं.
आदिवासियों से रामजी को जोड़ने वाली कथाओं का किया जा रहा मंचन: वनवासी लीला के जरिए आदिवासी को कनेक्ट करने के लिए 6 जून को कटनी के योगेश तिवारी के निर्देशन में निषादराज गुहा, 7 जून को जबलपुर के संजय गर्ग के निर्देशन में भक्तिमति शबरी और 8 जून को सागर के बृजेश कुमार रिछारिया के निर्देशन में लछमन चरित लीलाओं की प्रस्तुतियां होंगी. बीजेपी का कहना है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान श्री राम ने वनवासियों के बीच में ही बिताए थे और इसी से वे वासियों के काफी प्रिय हैं.
शंकर भगवान को भी कांग्रेस ने बताया आदिवासी:चुनावी साल में हर कोई अब भगवान को जाति और समाज से जोड़कर वोट बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सिवनी जिले के बरघाट के विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के साथ हो रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले उन्होंने हनुमान जी को आदिवासी बताकर समाज का हितैषी बताया था अब एक बार फिर उन्होंने भगवान शंकर को आदिवासी समाज का बताया है. उन्होंने कहा कि जब समुद्र मंथन के दौरान जहर निकला तो भगवान भोलेनाथ ने पिया और आदिवासी को भोले भाले लोग कहा जाता है. भगवान शंकर भी कैलाश में रहे और आदिवासियों के बीच उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया था.