मायके से आने के बाद कांग्रेस विधायक की बहू ने की आत्महत्या, कुछ समय पहले पति ने की थी ऐसी हरकत... - छिंदवाड़ा कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक
Chhindwara Suicide Case: छिंदवाड़ा जिले के परासिया से कांग्रेस के विधायक सोहन वाल्मीक की बहू द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. महिला के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. छिंदवाड़ा जिले के परासिया से कांग्रेस के विधायक सोहन वाल्मीक की बहू ने आत्महत्या कर ली. परिजन महिला को लेकर परासिया के एक निजी अस्पताल पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान बहू की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
इटारसी में था मायका, कल ही आई थी ससुराल:एसपी विनायक वर्मा ने बताया है कि ''परासिया विधायक सोहन वाल्मीक की बड़ी पुत्रवधू बुधवार को ही अपने मायके इटारसी से ससुराल परासिया आई थी. गुरुवार सुबर सभी ने साथ में नाश्ता भी किया. लेकिन कुछ देर बाद अचानक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.''
WCL में कार्यरत है पति, अश्लील फोटो किया था वायरल:कुछ महीने पहले सोहन वाल्मीक के बड़े बेटे आदित्य वाल्मीक ने अपने सोशल अकाउंट से साथ में काम करने वाली एक महिला के आपत्तिजनक फोटो भी वायरल किए थे. जिसको लेकर भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस विधायक और उनके बेटे पर कार्रवाई को लेकर दबाव भी बना रहे थे और इसको लेकर शिकायत भी की गई थी. इसी मामले में पुलिस और WCL में विभागीय जांच भी चल रही थी. बहू की आत्महत्या के मामले को इस घटना से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
मायके वालों के आने के बाद होगा पीएम:घटना की जानकारी पुलिस ने मायके पक्ष को दी है. मायके पक्ष के लोग इटारसी से परासिया पहुंचेंगे, इसके बाद डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा. तब तक पुलिस मायके पक्ष का इंतजार कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. सबको यही जानना है कि आखिर विधायक की बहु ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया.