दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Chhatarpur ग्राम पंचायत भवन में कुर्सी पर बैठना दलित को पड़ा भारी, बेरहमी से पीटा, गंभीर घायल - पूरा परिवार दहशत में

छतरपुर जिले के मातगंवा थाना क्षेत्र के चौका गांव में रहने वाला 35 वर्षीय हल्लू अहिरवार 23 सितंबर को किसी काम को लेकर ग्राम पंचायत गया हुआ था. जहां पर गांव के सरपंच एवं आरोपी रोहित परिहार के अलावा गांव के अन्य लोग भी मौजूद थे. पंचायत भवन में कुछ कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी. इनमें से एक कुर्सी में जाकर वह बैठ गया. तभी वहां मौजूद रोहित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. घटनास्थल पर गांव के सरपंच मौजूद थे, जिन्होंने मामले में एफआईआर कराने की बात कही. MP Chhatarpur news, Dalit brutally beaten, seriously injured

Dalit brutally beaten
कुर्सी पर बैठना दलित को पड़ा भारी

By

Published : Sep 26, 2022, 4:47 PM IST

छतरपुर।पीड़ित का कहना है कि इस घटना के दूसरे दिन यानी 25 तारीख को जब वह गांव की आंगनबाड़ी में जा रहा था. तभी रोहित परिहार एवं उसके अन्य साथी आए और यह कहते हुए मारपीट करने लगे की तू मेरे सामने कुर्सी पर कैसे बैठा था. तेरी हिम्मत कैसे हुई. पीड़ित हल्लू का कहना है की उसके सिर में कुल्हाड़ी एवं हाथ पैरों में डंडे मारे गए. गंभीर हालत में परिजन एवं गांव के लोग उसे जिला अस्पताल ले आए.

कुर्सी पर बैठना दलित को पड़ा भारी

पूरा परिवार दहशत में है : पीड़ित की पत्नी गीता अहिरवार का कहना है कि उसे इस बात की बेहद हैरानी है कि कुर्सी पर बैठने की इतनी बड़ी सजा कोई कैसे दे सकता है. परिवार में उसके पति ही कमाते हैं. जबसे पति के साथ मारपीट हुई है, पूरा परिवार परेशान है. मेरे दोनों छोटे बच्चे भी यहीं जिला अस्पताल में हैं. चौका गांव के सरपंच कृष्ण गोपाल अहिरवार को भी आरोपी ने धमकी दी है. गांव के सरपंच कृष्ण गोपाल अहिरवार का कहना है कि रोहित नाम के युवक ने हल्लू के साथ कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट की है.

मंडल अध्यक्ष को पार्टी के ही नेता ने अपने साथियों की मदद से लाठी डंडों से पीटा, हालत गंभीर

सरपंच को भी दी धमकी :सरपंच का कहना है कि जब हम लोगों ने मामला पुलिस तक पहुंचाया तो वह मुझे भी जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसके बाद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. MP Chhatarpur news, Dalit brutally beaten, seriously injured

ABOUT THE AUTHOR

...view details