छतरपुर।कहते हैं कि ईश्वर हर बच्चे के साथ नहीं रह सकता, तभी उसने मां बनाई है. मां परिवार की धुरी होती है. मां एक बच्चे के लिए सब कुछ होती है. मां अपने बच्चे को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है. बच्चा तकलीफ में हो तो मां भी चेन से नहीं बैठती. मां के प्यार की कुछ ऐसी ही तस्वीर नजर आई है छतरपुर के बक्सवाहा से. जब बीमार बेटे के इलाज के लिए एंबुलेंस नहीं मिली तो बेटे को हाथ ठेले पर लाद कर मां पैदल ही अस्पताल पहुंच गई. लेकिन अपने बेटे को बचा नहीं सकी. इस घटना ने एक बार फिर शिवराज सरकार की स्वास्थय सेवाओं की पोल खोलकर रख दी.
इलाज के अभाव में बेटे की मौत: बड़े-बड़े वादे करने वाली शिवराज सरकार की सारी योजनाएं तब धरी रह गई जब बक्सवाहा निवासी अपने परिवार के सदस्य को इलाज करवाने के लिए हाथ ठेला से जाते देखा गया. परिजनों का आरोप है कि समय पर एंबुलेंस और इलाज मिल जाता तो उसकी मौत नहीं होती, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंचने से बेटे की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, मामला बक्सवाहा क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 का है. जहां जशोदा बंसल अपने बेटे महेंद्र बंसल का इलाज कराने के लिए हाथ ठेले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.
डॉक्टर ने अस्पताल से भगाया: जशोदा बंसल ने बताया कि ''हमारे बेटे की पीठ में एक बड़ा ट्यूमर है. जिसका इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में होना था. कुछ दिन पहले जब हम बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो इलाज के दौरान दमोह रेफर कर दिया गया. दमोह में इलाज ना होने के कारण हमें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी लगाया गया लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने बिना इलाज किए ही हॉस्पिटल से बाहर कर दिया और कहा कि आप के मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सकता. अगर आपको ऑपरेशन करवाना है तो आप पैसों की व्यवस्था करिए. हम निर्धन परिवार के लोग कहां जाएं और अपनी व्यथा किसको सुनाएं.''