इंदौर। अफ्रीकी महाद्वीप से हाल ही में भारत लाए गए अफ्रीकी चीते कूनो नेशनल पार्क से अब मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण्य में शिफ्ट करने की तैयारी हो गई है. दरअसल प्राकृतिक आवासीय स्थल बदलने, आपसी संघर्ष और बीमारी के चलते कूनो में तीन बड़े चीते और तीन शावकों की मौत हो चुकी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में चिंता जताए जाने के बाद राज्य के वन विभाग ने बचे हुए शेष चीतों को अन्य प्राणी उद्यानों में शिफ्ट करने का प्लान किया है.
गांधी सागर अभ्यारण्य हो रहा विकसित: इस क्रम में अब मध्य प्रदेश के मंदसौर में स्थित गांधी सागर वन्य अभ्यारण्य को नए सिरे से विकसित करने की तैयारी की गई है. वन विभाग की माने तो अक्टूबर-नवंबर तक गांधी सागर अभ्यारण के प्राकृतिक स्थल को अफ्रीकी चीतों और नामीबियाई चीतों के अनुसार तैयार करने के बाद कूनो अभयारण्य से चीते गांधी सागर अभ्यारण में शिफ्ट किए जाएंगे. आज इंदौर में मुख्य वन्य प्राणी संरक्षक जेएस चौहान ने इस आशय के संकेत दिए हैं. उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से अंतर महाद्वीपीय चीता स्थानांतरण कार्यक्रम के तहत श्योपुर के कूनो अभयारण्य लाए गए कुल 20 चीतों में से 3 चीतों की मौत विभिन्न कारणों से हुई है.