ग्वालियर/ श्योपुर।महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश और देश में खुशी का माहौल है (kuno National Park). वहीं देश में आज दूसरी बार फिर से चीते आए हैं, यह 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए हैं, जिनमें 7 नर और 5 मादा चीते हैं, जिनमें से 2 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में बनाए गए बाड़ों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने छोड़ा. बता दें कि, 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिलीज किया था जो पूरी तरह से कूनो के वातावरण से लेकर के माहौल में ढल जाने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 12 चीजें लाए गए हैं. इनको भी ठीक उसी तरह रखा जाएगा जैसे नामीबिया से लाए गए चीतों को क्वारंटाइन रखा गया था. क्वारंटाइन समय की अवधि पूरी हो जाने के बाद इन को बड़े-बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा.
PM Modi Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क में महाशिवरात्रि को आएंगे 12 और चीते, सारी तैयारियां पूरी
ग्वालियर एयरवेज पर उतरे चीते:मध्यप्रदेश के लिए आज फिर एक बार ऐतिहासिक दिन है. चंबल इलाके के कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका से 12 नए मेहमान पहुंच गए हैं. चीतों के भारत की सर जमीं पर कदम रखने से यहां के लोग फिर एक बार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका से चीतों को लेकर आ रहे ग्लोबमास्टर सी-17 विमान को सबसे पहले ग्वालियर एयरवेज पर उतरा गया. अधिकारियों ने बताया कि, ग्वालियर से चिनूक हेलीकॉप्टर ने 11:00 बजे कूनो के लिए उड़ान भरी, करीबन 11:30 मिनट पर हेलीकॉप्टर कूनो पहुंच गया. यहां सीएम शिवराज और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 2 चीतों को बड़े बाड़े में रिलीज किया.