दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरेबी पिता के कारनामें: बेटी की शादी के नाम पर ठगी, वर पक्ष से 1 लाख कैश और 9 भैसें हड़पी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी बेटी की शादी का वादा कर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से ठगी के 1 लाख से ज्यादा का कैश और 9 भैंसे बरामद कर ली हैं.

cheated in name of daughter marriage
ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा अनोखा ठग

By

Published : May 1, 2023, 12:12 PM IST

Updated : May 1, 2023, 12:49 PM IST

ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा अनोखा ठग

ग्वालियर।बेटी की शादी का वादा कर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले पिता को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर ठग ने अब तक 3 लोगों को अपना शिकार बनाया है. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी उस वक्त आया जब उसने अपने नए शिकार से एक लाख रुपए से ज्यादा रकम और 9 भैंसें बेटी की शादी करने के नाम पर ठग लिए थे. मामला पुलिस के पास पहुंचने पर ठग की जालसाजी का खुलासा हो गया.

9 भैंसें और 1 लाख की ठगी: अभी तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने या रुपए हड़पने के मामले पुलिस के सामने आते रहे हैं. लेकिन ग्वालियर पुलिस के पास एक दिलचस्प मामला पहुंचा जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी की शादी करने के नाम पर फरियादी (वर पक्ष) से 9 भैंसें और 1 लाख 8 हजार रुपए ठग लिए. मामला थाना भंवरपुरा क्षेत्र के घाटीगांव का है.

एक साल पहले तय की थी शादी: SDOP संतोष पटेल का कहना है कि फरियादी कृष्णा सिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि घनश्याम गुर्जर ने अपनी बेटी की शादी उसके भाई से तय की थी. शादी करने के नाम पर उससे 1 लाख 8 हजार रुपए लिए लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी उसने अपनी बेटी की शादी उसके भाई से नहीं कराई. दोबारा बात करने पर उसने घनश्याम ने 9 भैंसें और मांगी जो फरियादी ने उसे दे दी, लेकिन फिर भी बेटी से शादी नहीं कराई.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

आरोपी की शादी लायक कोई बेटी नहीं: मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी घनश्याम की कोई बेटी है ही नहीं है जो शादी लायक हो. उसकी बेटियां नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है. इससे पहले भी आरोपी घनश्याम कई लोगों के साथ बेटी की शादी कराने के नाम पर ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से 1 लाख 8 हजार रुपए और भैसें भी बरामद कर ली हैं.

Last Updated : May 1, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details