राजगढ़/झाबुआ। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी किसी न किसी तरीके से अपनी जड़े मजबूत करने और अपने आपको दूसरे से बेहतर बताने के काम में लगे हुए हैं. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के कमोबेश 55 जिलों में से एक राजगढ़ जिले का है. जहां 5 विधानसभा सीट में से एक सीट जो कि, एससी कोटे के लिए आरक्षित है, जिनके कांग्रेस व भाजपा दोनो ही दलों के प्रत्याशी इन दिनों वो काम करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे वे सुर्खियां तो बटोर ही रहे हैं, वहीं उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा झाबुआ में भी दिख रहा है.
गारा छपवाने में मदद करती नजर आई कांग्रेस प्रत्याशी:दरअसल, राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कला महेश मालवीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे उनके क्षेत्र में एक परिवार के कच्चे मकान में गारा छपवाने में मदद करती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो के माध्यम से उन्हें गरीबों की सेवा करने वाला बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में पहले कभी नहीं किया और न ही सोशल वर्कर के रूप में इसलिए ट्रोल भी हो रही हैं. जनता उन्हें ड्रामेबाज भी कह रही है.
चाय बनाते नजर आए बीजेपी प्रत्याशी:वहीं उनके साथ-साथ एक और वीडियो बीजेपी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक गौतम टेटवाल का भी वायरल हो रहा है. जिसमे वे एक चाय वाले कि दुकान पर चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि, अपने-अपने क्षेत्र में अनोखा काम करने के चक्कर में प्रत्याशी यह भूल जाते हैं कि, आमजन अब इन सब बातों को नहीं बल्कि क्षेत्र का विकास चाहते हैं. वे ये भी चाहते है कि, उन्हें उन्ही के क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिले. शिक्षा मिले और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. जिससे वे अपना व अपने परिवार का पालन पोषण बेहतर तरीके से कर पाए. जनता दोनों प्रत्याशियो के कारनामे को सीधे-सीधे ड्रामेबाजी व नौटंकी बता रही है.