भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में 3 और मंत्रियों को शामिल किया है. भोपाल के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आज शनिवार सुबर 8:45 बजे पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी ने शपथ ली. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद राहुल लोधी, सीएम शिवराज के पैर छूते हुए नजर आए.
उमा भारती के भतीजे हैं राहुल लोधी:बता दें कि गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार के विधायक चुने गए हैं. राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से चार बार विधायक चुने गए हैं. राहुल सिंह लोधी एक बार के विधायक हैं. वह 2018 में खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते. राहुल पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं. राहुल लोधी को शामिल करने के पीछे का गणित लोधी वोट बैंक हैं.
150 सीटें जीतने का दावा:इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे विधायक राहुल लोधी ने मीडिया से बात करते हुए 150 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 'बुंदेलखंड में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नेतृत्व ने मुझे ये जिम्मेदारी दी है उसे पूरी शिद्दत से निभाऊंगा.'' बता दें कि सीएम शिवराज को मिलाकर मंत्रिमंडल में अभी तक 31 मंत्री थे. नियमों के मुताबिक 35 मंत्री ही शामिल हो सकते हैं. अब 34 चेहरे ही मंत्रिमंडल में रहेंगे, नियमों के अनुसार अब भी एक पद खाली है. राहुल लोधी को शामिल करने के पीछे का गणित लोधी वोट बैंक हैं. प्रदेश में करीब 9 प्रतिशत लोधी हैं और वे करीब 65 सीटों पर प्रभाव रखते हैं. अभी मंत्रिमंडल में सामान्य वर्ग से 13, पिछड़ा वर्ग से 10, अनुसूचित जाति से 4 और अनुसूचित जनजाति से 4 चेहरे हैं.
पद मिलते ही मंत्रियों के चमके चेहरे: शिवराज कैबिनेट का विस्तार ही गया है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीनों मंत्रियों के चेहरे पर अलग चमक दिखाई दी. मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ''मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको निष्ठा से निभाऊंगा, विंध्य क्षेत्र के लिए विकास की और सौगातें मिलने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि मैं जनता के साथ न्याय कर सकूंगा." गौरीशंकर बिसेन से पूछा कि कम समय है ऐसे में जनता की जो आपसे अपेक्षा है, उसे कैसा पूरा करेंगे. इसपर मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि काम करने के लिए समय का इंतजार नहीं किया जाता. हमारी सरकार 24x7 काम कर रही है, विकास के कामों को लेकर हम जनता के बीच जाते हैं.