दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद जा रही बस की ट्राले से टक्कर, यूपी के पांच लोगों की मौत - एमपी हिंदी न्यूज

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज गुरुवार तड़के भीषण हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद जा रही बस की शाजापुर जिले में ट्राले से भिंडत हो गई. इस हादसे में यूपी के रहने वाले 5 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं.

Bus and trolley collision in Shajapur
शाजापुर में बस और ट्राले में टक्कर

By

Published : May 18, 2023, 1:19 PM IST

Updated : May 18, 2023, 1:57 PM IST

सड़क हादसे में यूपी के पांच लोगों की मौत

शाजापुर। जिले के मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम दोन्ता में गुरुवार तड़के 3 से 4 बजे उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद की ओर जा रही वीडियो कोच बस उज्जैन-मक्सी रोड पर हादसे का शिकार हो गई. एक तेज रफ्तार ट्राले की बस से सीधी टक्कर हो गई. हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो लोगों की उज्जैन के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई हो गई. बाकी घायलों का उपचार इंदौर, उज्जैन और शाजापुर के अस्पतालों में किया जा रहा है. सूचना पर तराना, कायथा और मक्सी थाने का पुलिस बस मौके पर पहुंच गया है.

पांच लोगों की मौत: मिली जानकारी के अनुसार, शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 3 से 4 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में दो महिलाएं एक ही परिवार की बताई जा रही हैं. 15 से ज्यादा घायलों को उज्जैन ले जाया गया है. बस माधवगढ़ (जालौन, उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, शादी में शामिल होने अहमदाबाद जा रहे थे.

यूपी के रहने वाले थे मृतक: पांचों मृतक यूपी के रहने वाले थे. जालौन जिले के गोरा-भूपका के रहने वाले गणेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''मैं अपनी पत्नी, भाई और उसकी बहू के साथ यात्रा कर रहा था. अचानक से जोर का झटका लगा, मैं कुछ समझ पता, इसके पहले बाहर गिर गया और बेहोश हो गया. गांव के लोगों ने पानी डालकर मुझे होश में लेकर आए. सामने भाई लहूलुहान पड़ा था, उसे एम्बुलेंस लेकर चली गई. साइड में बहू और पत्नी घायल पड़ी हुई थीं. यहा देखकर मैं फिर से बेहोश हो गया. पुलिसवालों ने फिर से पानी डालकर उठाया. सब कुछ इतने अचानक हो गया पता ही नहीं चला.''

बस के उड़े परखच्चे:मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ''हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंते तो देखा कि बस ट्राले में घुसी हुई थी. बस का अगल हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था. कुछ जख्मी लोग सड़क पर पड़े थे, जबकि ज्यादातर बस के अंदर मौजूद थे. बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी. रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोगों उज्जैन जिला अस्पताल में हो गई.

विवाह समारोह में अहमदाबाद जा रहा था परिवार: थाना प्रभारी ने बताया कि, ''रामजानकी, मीरा समेत पांच लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश के गोरा भूपका का रहने वाला प्रजापति परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जा रहा था. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस चालक के नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए इंदौर-उज्जैन और शाजापुर भेजा गया है. वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.''

Last Updated : May 18, 2023, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details