शिवपुरी।मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. देहात थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित बांसखेड़ी के पास सोमवार आज सुबह छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई. हादसे में बस ड्राइवर सहित एक छात्र की मौत हो, जबकि कई लोगों को चोटें आई हैं. बस में लगभग 10 टीचर व 30 बच्चों सहित कुल 40 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद बस पीछे से ट्रक से टकराकर पलट गई.
कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे बच्चे:जानकारी के अनुसार, घटना देहात थाना क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव के पास फोरलेन हाईवे की है. सभी बच्चे नर्मदापुरम के रहने वाले हैं. सभी बच्चे 11 जिलों में वनवासी लीला का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे. तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे, चौथे कार्यक्रम को करने ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे. तभी शिवपुरी जिले में यह हादसा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं मृतक ड्राइवर और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.