भोपाल। शिवराज सरकार ने अपना आखिरी बजट में युवाओं और महिलाओं को लुभाने की कोशिश की है, महिलाओं से जुडी योजनाओं के लिए राज्य सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है. महिलाओं की योजनाओं के बजट में 22 फीसदी बढोत्तरी का प्रावधान किया गया है, सबसे ज्यादा बजट प्रावधान चुनाव के लिए सरकार का ट्रंप कार्ड मानी जा रही लाड़ली बहना योजना में 8 हजार करोड़ का किया गया है. वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट में युवाओं के लिए 1 लाख नौकरियों का वादा किया गया है. साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग और नौकरी के लिए जापान भेजने का भी ऐलान किया गया है, हालांकि विपक्ष ने पूरे बजट को अब तक का सबसे खराब बजट बताया है.
नारी शक्ति के लिए खोला बजट:वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच अपना आखिरी बजट पेश किया. दरअसल इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, लिहाज शिवराज का यह बजट चुनावी बजट रहा. बजट का मुख्य फोकस युवा, महिला और किसानों पर ही रहा. महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए सरकार ने खजाने की पोटली खोल दी है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की सौगात देते हुए इसके लिए बजट में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है, इस योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं के बैंक खाते में 1 हजार प्रतिमाह की राशि देगी. इस योजना को आगामी चुनाव के लिहाज से सरकार का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है.
- इसके अलावा प्रसूती सहायता योजना में 400 करोड़, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में 929 करोड़, कन्या विवाह एवं निकाय योजना में 80 करोड़, विभिन्न सामाजिक पेंशनों में 3 हजार 525 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- 2023-24 के बजट में महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं हेतु कुल 1 लाख 2 हजार 976 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो पिछले बजट से करीबन 22 फीसदी अधिक है.
- उधर कॉलेज जाने वाले छात्राओं के लिए भी सरकार ने बजट में महत्वपूर्ण ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने बजट में कॉलेज में टॉप करने वाले छात्राओं को ई-स्कूटी देने की प्रावधान किया है. सरकार पूर्व में भी युवतियों को स्कूटी देने का चुनावी वादा कर चुकी है.