दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Brutality Video: भिंड में बर्बरता का वीडियो आया सामने, 2 नाबालिग बच्चों को पहले बनाया मुर्गा फिर डंडे से पीटा - एमपी न्यूज

भिंड में दो नाबालिगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. एक नाबालिग सहित तीन लोगों ने दो नाबालिगों के कपड़े उतरवाकर बेल्ट और डंडों से पीटा. उन्हें मुर्गा बनाकर चलाते हुए उन पर डंडे बरसाए. वे आरोपियों से रहम की गुहार लगाते दिखे. वायरल वीडियो 8-10 दिन पहले का बताया जा रहा है.

minor students were stripped naked
भिंड में बर्बरता का वीडियो आया सामने

By

Published : Jul 16, 2023, 9:23 PM IST

भिंड में बर्बरता का वीडियो आया सामने

भिंड।मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर बर्बरता का वीडियो सामने आया है. यहां दो नाबालिग बच्चों को आरोपियों ने पहले मुर्गा बना कर चलाया फिर डंडे से पीटा. यहां तक कि उनके कपड़े उतरवाकर बेल्ट से भी मारपीट की. इस बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला कायम कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. लगभग 2 महीने के अंतराल में भिंड जिले में यह दूसरी ऐसी घटना सामने आई है जहां दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर बर्बर चेहरा दिखाया है. कुछ दिनों पहले एक युवक के कपड़े उतार कर आधे घंटे तक मारपीट का वीडियो सामने आया था. अब जिले के मौ थाना क्षेत्र से नाबालिग बच्चों के साथ बेरहमी से पिटाई की घटना रविवार को एक सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हुए वीडियो के बाद सामने आई है.

वीडियो सामने आते ही एक्शन में आई पुलिस:इस वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए भिंड के एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि "मामला पुलिस के भी संज्ञान में आया था. जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए मौ पुलिस ने पीड़ित नाबालिगों की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भी ले लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है. तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है."

आरोपी की मां पर टिप्पणी करना पड़ा भारी:दरअसल यह मारपीट की घटना मौ कस्बे के जैन मंदिर के पीछे वाली गली में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों में से एक नाबालिग अमायन क्षेत्र और दूसरा पीड़ित नाबालिग स्थानीय है. दोनों जैन मंदिर के पास में कोचिंग पढ़ते थे. मारपीट की वजह के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि पीड़ित नाबालिग छात्र ने सोशल मीडिया पर आरोपी की मां को लेकर कुछ अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही उसने कट्टे और कारतूस को लेकर भी कुछ बाते कहीं थी.

ये भी खबरें यहां पढ़ें

Ujjain News: महाकाल लोक के बाहर फूल प्रसाद बेचने वालों में फिर मारपीट, देखिए वीडियो

आपस में भिड़ गए कांग्रेसी, धक्का-मुक्की कर एक दूसरे पर लगाया आरोप, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ

कपड़े उतरवा कर बेल्ट और डंडों से पीटा: इस तरह की हरकत से नाराज नाबालिग आरोपी ने करीब 8 दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पीड़ित छात्रों को जैन मंदिर के पास घेर लिया. पहले तो डंडे से मारपीट करते हुए उन्हें मुर्गा बना कर चलवाया. इसके बाद टिप्पणी करने वाले छात्र के कपड़े उतरवा कर बेल्ट और डंडे से मारपीट की. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने उसे जमीन पर लिटाया और फिर पीड़ित से गाना गवाते हुए मारपीट की. बेरहमी और बर्बरता से भरी ये घटना आरोपियों ने अपने मोबाइल कैमरा में भी रिकॉर्ड की. जिसका वीडियो रविवार को वायरल कर दिया.

थाना प्रभारी ने की आरोपी पहचान, हिरासत में लिया:इस घटना का मुख्य आरोपी नाबालिग कुछ दिन पहले अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था. ऐसे में वीडियो देख कर मौ थाना प्रभारी ने उसकी पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया. साथ ही उसके जरिए उसके एक साथी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. पुलिस अभी बचे हुए एक और आरोपी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details