भिंड।मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर बर्बरता का वीडियो सामने आया है. यहां दो नाबालिग बच्चों को आरोपियों ने पहले मुर्गा बना कर चलाया फिर डंडे से पीटा. यहां तक कि उनके कपड़े उतरवाकर बेल्ट से भी मारपीट की. इस बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला कायम कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. लगभग 2 महीने के अंतराल में भिंड जिले में यह दूसरी ऐसी घटना सामने आई है जहां दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर बर्बर चेहरा दिखाया है. कुछ दिनों पहले एक युवक के कपड़े उतार कर आधे घंटे तक मारपीट का वीडियो सामने आया था. अब जिले के मौ थाना क्षेत्र से नाबालिग बच्चों के साथ बेरहमी से पिटाई की घटना रविवार को एक सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल हुए वीडियो के बाद सामने आई है.
वीडियो सामने आते ही एक्शन में आई पुलिस:इस वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए भिंड के एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने बताया कि "मामला पुलिस के भी संज्ञान में आया था. जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए मौ पुलिस ने पीड़ित नाबालिगों की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भी ले लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग बताया जा रहा है. तीसरा आरोपी फिलहाल फरार है."
आरोपी की मां पर टिप्पणी करना पड़ा भारी:दरअसल यह मारपीट की घटना मौ कस्बे के जैन मंदिर के पीछे वाली गली में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों में से एक नाबालिग अमायन क्षेत्र और दूसरा पीड़ित नाबालिग स्थानीय है. दोनों जैन मंदिर के पास में कोचिंग पढ़ते थे. मारपीट की वजह के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि पीड़ित नाबालिग छात्र ने सोशल मीडिया पर आरोपी की मां को लेकर कुछ अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही उसने कट्टे और कारतूस को लेकर भी कुछ बाते कहीं थी.
ये भी खबरें यहां पढ़ें |