गोंडा:जिले के नंदनी नगर स्टेडियम में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटरमिडियट परीक्षा में टॉप-20 मेधावियों सहित सरकारी नियुक्ति पाने वालो को सम्मानित किया गया.
इस दौरान सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैने पहले ही कहा था कि पॉलिसी को लेकर संघर्ष चल रहा है. उस समय शायद मेरी बात सही नहीं लग रही थी लेकिन, इस समय खास तौर पर प्रभावित खिलाड़ियों के वीडियो आ रहे हैं. इसके साथ ही धरने पर बैठे खिलाड़ियों के बयान आ रहे हैं. कोर्ट जा रहे हैं. तो आप सोच सकते है कि इनकी असली पीड़ा क्या था. आज वो देश के सामने आ गया है.
वही, ज्ञानवापी मस्जिद पर आए अदालत के फैसले को लेकर संतुष्ट नजर आए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोर्ट ने सोच समझ कर फैसला लिया है. ASI से सर्वे कराने के फैसले का सांसद ने स्वागत किया है. मणिपुर की घटना पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा आजाद भारत की यह दुखद घटना है. अब घटना घट चुकी है, जो बहुत निंदनीय है.