गोंडा :जिले केबेलसर ब्लॉक के जगदम्बा शरण सिंह महाविद्यालय परिसर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह व अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजकुमार दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 12 अगस्त को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव पर कहा कि 25 में से 20 राज्य हमारे साथ हैं. वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. हमारे गुट का ही व्यक्ति अध्यक्ष होगा. कुश्ती के पीछे बहुत मेहनत हुई है.
'संसद में राहुल की परफार्मेंस कमजोर' :NGT की ओर जारी नोटिस मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्य है, मेरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जिस नाम से शिकायत हुई है उस नाम का शिकायतकर्ता ही नहीं है. जब संकट आता है तब चारों तरफ से आता है, जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. हो सकता है इसमें किसी की साजिश हो. राहुल गांधी पर सांसद ने कहा कि संसद में राहुल की परफार्मेंस कमजोर है. बाहर राहुल की परफार्मेंस ठीक है. हरियाणा हिंसा पर कहा कि चुनाव नजदीक है, सभी दल सक्रिय हैं.
संजय सिंह को बनाया गया प्रत्याशी :सम्मान समारोह के बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में WFI के आगामी चुनाव को लेकर साफ किया कि 25 में से 20 राज्य उनके साथ हैं. वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव के पहले ही सांसद ने कह दिया कि हमारे गुट का ही व्यक्ति WFI का अध्यक्ष होगा.