दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- WFI के चुनाव में हमारे गुट के ही व्यक्ति की होगी जीत, 20 राज्य हमारे साथ - भारतीय कुश्ती महासंघ चुनाव

गोंडा के बेलसर ब्लॉक के जगदम्बा शरण सिंह महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India Election) के चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 6:32 PM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने WFI के चुनाव पर बड़ा दावा किया.

गोंडा :जिले केबेलसर ब्लॉक के जगदम्बा शरण सिंह महाविद्यालय परिसर में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह व अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजकुमार दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 12 अगस्त को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव पर कहा कि 25 में से 20 राज्य हमारे साथ हैं. वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. हमारे गुट का ही व्यक्ति अध्यक्ष होगा. कुश्ती के पीछे बहुत मेहनत हुई है.

'संसद में राहुल की परफार्मेंस कमजोर' :NGT की ओर जारी नोटिस मामले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये दुर्भाग्य है, मेरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जिस नाम से शिकायत हुई है उस नाम का शिकायतकर्ता ही नहीं है. जब संकट आता है तब चारों तरफ से आता है, जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. हो सकता है इसमें किसी की साजिश हो. राहुल गांधी पर सांसद ने कहा कि संसद में राहुल की परफार्मेंस कमजोर है. बाहर राहुल की परफार्मेंस ठीक है. हरियाणा हिंसा पर कहा कि चुनाव नजदीक है, सभी दल सक्रिय हैं.

संजय सिंह को बनाया गया प्रत्याशी :सम्मान समारोह के बाद सांसद बृजभूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में WFI के आगामी चुनाव को लेकर साफ किया कि 25 में से 20 राज्य उनके साथ हैं. वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव के पहले ही सांसद ने कह दिया कि हमारे गुट का ही व्यक्ति WFI का अध्यक्ष होगा.

खनन से कोई लेना-देना नहीं : सांसद ने पिछले दिनों अवैध बालू खनन के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि मेरे परिवार का इससे कोई लेना-देना नहीं है. एनजीटी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनजीटी को भी देखना चाहिए कि शिकायतकर्ता कहां का है. सांसद ने पहलवानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि 7 महीना पहले एक पहाड़ उनके ऊपर टूट पड़ा था. समझने वाले समझ गए होंगे, मीडिया वाले शायद ज्यादा समझ गए होंगे. साथ ही एक कविता सुनाई. कहा कि यह गोंडा है और गोंडा के लोग बाकी लोगों से अलग हैं. समारोह में बेलसर,परसपुर ब्लॉक के छात्र-छात्राओं के अलावा तमाम क्षेत्रों से जुड़े मेधावियों को सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें :यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत, NGT ने दिए जांच के आदेश

पॉक्सो एक्ट की धारा हटने पर नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता ने कहा- मुझे ऐतराज नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details