गोंडा :जिले में शुक्रवार को सामाजिक समरसता कार्यक्रम हुआ. इसमें भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में हरियाणा से चुनाव लड़ने के संकेत दिए. कहा कि उन्हें हरियाणा से बहुत ज्यादा समर्थन मिल रहा है. जाट समाज उनका साथ देगा. टिकट देना, चुनाव लड़ाना पार्टी का काम है. हरियाणा के लोग चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं. सांसद ने साफ किया कि अगर पार्टी हरियाणा से टिकट दे देगी तो वह चुनाव मैदान में जरूर उतरेंगे.
सांसद बोले-जाट समाज कर रहा आमंत्रित :बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हरियाणा के पहलवानों ने आवाज उठाई थी, सांसद ने अब वहीं से चुनाव लड़ने के संकेत देकर सबको हैरान कर दिया है. सामाजिक समरसता कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने कहा कि मैं इतना कह रहा हूं कि हरियाणा से विशेष करके जाट समाज के लोगों का आमंत्रण मेरे पास आता है. लोग मिलकर कहते हैं कि आप हरियाणा से चुनाव लड़िए, हम लोग चुनाव जिताएंगे. अगर पार्टी हमको मौका देगी तो हम वहां से चुनाव जरूर लड़ेंगे.
कांग्रेस कर रही विरोधियों का समर्थन :सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कांग्रेस के नेता समझ नहीं पा रहे हैं कि राजनीति क्या है. जिस बात के लिए अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के समर्थन में जुलूस निकलता है, दिल्ली विश्वविद्यालय में जो अराजकतत्व जुलूस निकाल रहे हैं, उनका कांग्रेस समर्थन कर रही है. यह देश का दुर्भाग्य है. राहुल अभी तक राफेल राफेल कर रहे थे, अब किसी ने बताया होगा तो इसके पीछे पड़ गए. दुनिया में इस समय उथल-पुथल मचा हुआ है. इजराइल और फिलिस्तीन का मैटर चल रहा है.