बहराइच:कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को जरवल पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनके ऊपर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केस कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा, वह हमें मंजूर है. बता दे कि पहलवान दिल्ली में जंतर-मंतर पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए हैं.
जरवल मैं रविवार को किसान नेता अमरनाथ विश्वकर्मा की बहन का विवाह समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे. सांसद बृजभूषण शरण सिंह का क्षेत्र की जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद पत्रकारों ने सांसद से हरियाणा के पहलवानों द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप के बारे में सवाल किया. इस पर सांसद ने कहा कि उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कराने वाले सारे पहलवान बालिग हैं. फिर भी उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.