दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Borewell Rescue: जिंदगी की जंग हारी सृष्टि, 55 घंटे बाद रोबोटिक आर्म्स के जरिए बोरवेल से रेस्क्यू - Rescue from Bopwell with Roboti Arms

55 घंटे बाद रोबोटिक आर्म्स के जरिए बोरवेल में गिरी सृष्टि का रेस्क्यू कर लिया गया है. मेडिकल और रेस्क्यू टीम बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

mp borewell rescue
बोरवेल से बाहर आई रेस्क्यू

By

Published : Jun 8, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 6:43 PM IST

सीहोर।बोरवेल में गिरी बच्ची को 55 घंटे के रेस्क्यू के बाद आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है. ढाई साल की सृष्टि कुशवाहा को रेस्क्यू के बाद तुरंत सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बच्ची को रोबोटिक आर्म्स के हुक के जरिए रेस्क्यू कर बोरवेल से बाहर निकाला गया था. इससे पहले बुधवार को भी हुक के जरिए निकालने की कोशिस की गई थी तब बच्ची फिसल गई थी फ्रॉक फंसकर बाहर आ गई थी. रेस्क्यू के लिए NDRF, SDRF और सेना के जवान लगे हुए थे. पूरा प्रशासनिक अमला और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद थी. लेकिन सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई.

जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली में मंगलवार को खेलते समय ढाई साल की बच्ची सृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और काम शुरू किया. ये बोरवेल 300 फीट गहरा बताया जा रहा है. ये बच्ची बोरवेल में पहले करीब 50 फीट नीचे फंसी थी. इस दौरान पाइप के माध्यम से उसे ऑक्सीजन भेजी जाती रही. प्रशासन ने बोरवेल के बाजू से जेसीबी के जरिए खुदाई कराई. जहां से सुरंग बनाकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान से भी बुलाई स्पेशल टीम : रेस्क्यू टीमों को सफलता नहीं मिलने पर अब दिल्ली व राजस्थान से स्पेशल टीमें बुलाई गई थीं. बच्ची खुदाई के दौरान बोरवेल में और नीचे फिसलकर लगभग 100 फीट की गहराई में फंस गई थी. 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को हुक की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद सेना को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल किया गया. अब बच्ची को बाहर निकालने के लिए रोबोटिक मशीन के जरिए बाहर निकालने में सफलता मिली लेकिन बच्ची को बचाने में कामयाब नहीं हुए. अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Jun 8, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details