सीहोर।बोरवेल में गिरी बच्ची को 55 घंटे के रेस्क्यू के बाद आखिरकार बाहर निकाल लिया गया है. ढाई साल की सृष्टि कुशवाहा को रेस्क्यू के बाद तुरंत सीहोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बच्ची को रोबोटिक आर्म्स के हुक के जरिए रेस्क्यू कर बोरवेल से बाहर निकाला गया था. इससे पहले बुधवार को भी हुक के जरिए निकालने की कोशिस की गई थी तब बच्ची फिसल गई थी फ्रॉक फंसकर बाहर आ गई थी. रेस्क्यू के लिए NDRF, SDRF और सेना के जवान लगे हुए थे. पूरा प्रशासनिक अमला और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद थी. लेकिन सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई.
जिला मुख्यालय के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंगावली में मंगलवार को खेलते समय ढाई साल की बच्ची सृष्टि कुशवाहा बोरवेल में गिर गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचीं और काम शुरू किया. ये बोरवेल 300 फीट गहरा बताया जा रहा है. ये बच्ची बोरवेल में पहले करीब 50 फीट नीचे फंसी थी. इस दौरान पाइप के माध्यम से उसे ऑक्सीजन भेजी जाती रही. प्रशासन ने बोरवेल के बाजू से जेसीबी के जरिए खुदाई कराई. जहां से सुरंग बनाकर बच्ची तक पहुंचने की कोशिश की जा रही थी.