दमोह।कहते हैं कि इंसान के जीवन में कभी-कभी हर्ष और विषाद के ऐसे भी क्षण आ जाते हैं जब वह तय नहीं कर पाता कि क्या करें और क्या न करें. दिल को झकझोर देने वाला ऐसा ही एक भावुक मामला जिले की जबेरा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनवार से निकल कर सामने आया है. दरअसल ग्राम बनवार में रहने वाले शिशु वाल्मीकि की शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी. मृत्यु के बाद परिवार का महोल गमगीन हो गया. रिश्तेदार और गांव के लोग जमा हो गए और अंतिम संस्कार करने की तैयारियां करने लगे. लेकिन इसी परिवार में जन्मी बिटिया रिया वाल्मीकि ने अपने कलेजे पर पत्थर रखा और वह रोती हुई परीक्षा देने स्कूल पहुंच गई.
रोती हुई पेपर देने स्कूल पहुंची छात्रा: असल में रिया कक्षा बारहवीं की छात्रा है और वह बनवार के ही विवेकानंद स्कूल में अध्ययनरत है. शनिवार को उसका रसायन शास्त्र का पेपर था. जब परीक्षा केंद्र में यह बात केंद्र अध्यक्ष और अन्य शिक्षकों को पता चली तो उन्होंने सांत्वना दी और उसे साहस बंधाया. रिया ने भी रोते हुए ही अपना रसायन शास्त्र का पर्चा हल किया और उसके बाद वह घर पहुंची. उसके बाद उसके पिता का अंतिम संस्कार हुआ.