भोपाल : MP माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 52% बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. जबकि 40% बच्चे सेकंड डिवीजन और 7% थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. कुल 7,35000 बच्चे इस बार 12वीं के रिजल्ट में पास हुए हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल में पहली बार ऐसा हुआ है कि दसवीं के बाद 12वीं का रिजल्ट भी 100% घोषित हुआ है. जिसमें किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया गया है. दसवीं के साथी 12वीं में भी सभी बच्चे पास हुए हैं. 52% बच्चे प्रथम श्रेणी में इस बार 12वीं में पास हुए हैं.जबकि 40% बच्चे द्वितीय श्रेणी में और 7% बच्चे तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.