Shardiya Navratri 2023:नवरात्रि में मां की आराधना और उपासना के बीच दो ऐसे मामले सामने आए, जिससे सबके होश उड़ गए. दरअसल शारदीय नवरात्रि चल रहीं हैं, ऐसे में माता को मनाने और खुश करने के लिए लोग तरह-तरह के प्रसाद और भेंट चढ़ाते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के 2 जिलों (मुरैना और खरगोन) में भक्तों ने मातारानी को खुश करने के लिए ने तो हद ही पार कर दी. बता दें कि मुरैना में एक युवक ने और खरगोन में एक महिला ने धारदार हथियार से मंदिर परिसर में अपनी जीभ काटकर माता को चढ़ा दी. इसके बाद जब मुंह से खून के फव्वारे निकले तो मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.
खरगोन में महिला ने तलवार से काटी जीभ:जानकारी के अनुसार मामला खरगोन के सगुर भगुर गांव में स्थित मां बाघेश्वरी शक्तिधाम पर नवरात्रि के पहले दिन एक महिला मंदिर में मां की पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थी, जहां वह पानी के कुंड में खड़ी होकर माता की आराधना कर रही थी. इस दौरान महिला के हाथ में तलवार भी थी, कुछ देर तक आराधना करने के बाद महिला ने तलवार से अपनी जीभ काट ली. फिर क्या था महिला के मुंह से खून के फव्वारे निकलने लगे और थोड़ी देर बाद महिला चक्कर खा कर गिर गई. इस दौरान आसपास मौजूद भीड़ देवी मां के जयकारे लगाते नजर आई, लेकिन किसी ने भी महिला को ऐसा करने से नहीं रोका. लोग मजे से अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहे थे.
मामले पर थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने बताया कि "मां बाघेश्वरी शक्तिधाम मंदिर में जीभ काटने का वीडियो वायरल हुआ था, इस पर अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई. पता चला कि मंदिर में संतोषी (निवासी-सुरवा) ने तलवार से जीभ काटी थी, लेकिन जीभ पूरी जीभ अलग नहीं हुई है बल्कि कट लगने के कारण खून निकला है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और वह पहले से ठीक भी है. महिला की जीभ में घाव है, लेकिन जीभ पूरी तरह सुरक्षित है."