दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sartaj Singh Passed Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह नहीं रहे, लंबे समय से थे बीमार, भोपाल के अस्पताल में ली अंतिम सांस - bjp veteran leader sartaj singh

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का भोपाल के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 83 साल के थे. सरताज सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वह 5 बार सांसद और 2 बार विधायक रहे. अटलजी की सरकार में वह केंद्रीय मंत्री रहे. सरताज सिंह ने इटारसी नगर पालिका से पार्षद और फिर अध्यक्ष के रूप में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. Sartaj Singh Passed Away

Sartaj Singh Passed Away
पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह नहीं रहे, लंबे समय से थे बीमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Oct 12, 2023, 10:18 AM IST

नर्मदापुरम।केंद्र की अटलबिहारी वाजयेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह नहीं रहे. उनके निधन की सूचना मिलते ही नर्मदापुरम समेत पूरे प्रदेश में उनके चाहने वालों में शोक की लहर फैल गई. वह कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज भोपाल के एक अस्पताल में चल रहा था. पार्थिव शरीर भोपाल में उनके निवास पर रखा गया है. गुरुवार दोपहर 3 बजे तक तक लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. सरताज सिंह के निधन पर अनेक राजनीतिक लोगों और स्थानीय नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है.

ये है सियासी सफर :पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह का जन्म 26 मई 1940 को हुआ था. देश का बंटवारा भारत-पाकिस्तान के रूप में होने के बाद सरताज सिंह का परिवार इटारसी में बस गया. साल 1960 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद सक्रिय राजनीति में कदम रखा. वह इटारसी नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष बने. सरताज सिंह 1989 से 1999 तक होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से लगातार चार बार सांसद चुने गए. इस दौरान सरताज सिंह ने कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन सिंह को हराया. 1999 में सरताज सिंह ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा. 2004 में वे फिर लोकसभा सांसद चुने गए. सरताज सिंह ने 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के रूप में कार्य किया. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार में भी मंत्री पद संभाला.

ये खबरें भी पढ़ें...

उम्र के अंतिम पड़ाव पर कांग्रेस में :भाजपा के सबसे पुराने नेताओं में शुमार सरताज सिंह चुनाव के मैदान में अजेय माने जाते थे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय तक वह उपेक्षा के शिकार हुए. साल 2018 में बीजेपी ने उन्हें विधानसभा टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली. साल 2018 का विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस से लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वह साल 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए. (Sartaj Singh Passed Away)

Last Updated : Oct 12, 2023, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details