दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: मल्लिकार्जुन खड़गे को BJP समर्थित वकील का नोटिस, अशोक चक्र के गलत इस्तेमाल करने का आरोप

मध्य प्रदेश के ग्वालियर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले बीजेपी समर्थित वकील ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की बात कही है.

MP News
मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 4:56 PM IST

खरगे को भेजा नोटिस

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले भाजपा के समर्थित अधिवक्ता अवधेश तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. जवाब नहीं मिलने की दशा में उनके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे, ऐसा उनका दावा है. दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल पर विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन का एक लोगो अपनी वेबसाइट पर जारी किया था. इस लोगो को लेकर बीजेपी समर्थित अधिवक्ता ने नोटिस जारी किया है.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोगो को लेकर भेजा नोटिस: इस लोगो में अंग्रेजी में इंडिया लिखे शब्दों के बीच में अशोक चक्र को प्रदर्शित किया गया था. भाजपा समर्थित वकील का कहना है कि "कोई भी राजनीतिक दल इस चिन्ह का अपने व्यक्तिगत 'लोगो' पर प्रदर्शन अथवा अन्य कहीं इस्तेमाल नहीं कर सकता है. यह राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है. इसे लेकर बीजेपी के पदाधिकारी और वकील अवधेश तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही वकील अवधेश तोमर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से तीन दिन में जवाब मांगा है. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ें...

खड़गे से माफी मांगने की मांग की: अधिवक्ता अवधेश तोमर द्वारा भेजे नोटिस में कहा है कि इसके लिए वे माफी मांगे. समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराएं और अपने ट्विटर हैंडल से अशोक चिन्ह को हटाएं. खास बात यह है जब से इंडिया गठबंधन बना है, तब से केंद्र सरकार और विपक्षी दलों के बीच तलवार खिंची हुई है. इसी विवाद के चलते केंद्र सरकार अब इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details