ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले भाजपा के समर्थित अधिवक्ता अवधेश तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. जवाब नहीं मिलने की दशा में उनके खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे, ऐसा उनका दावा है. दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ट्विटर हैंडल पर विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन का एक लोगो अपनी वेबसाइट पर जारी किया था. इस लोगो को लेकर बीजेपी समर्थित अधिवक्ता ने नोटिस जारी किया है.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोगो को लेकर भेजा नोटिस: इस लोगो में अंग्रेजी में इंडिया लिखे शब्दों के बीच में अशोक चक्र को प्रदर्शित किया गया था. भाजपा समर्थित वकील का कहना है कि "कोई भी राजनीतिक दल इस चिन्ह का अपने व्यक्तिगत 'लोगो' पर प्रदर्शन अथवा अन्य कहीं इस्तेमाल नहीं कर सकता है. यह राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है. इसे लेकर बीजेपी के पदाधिकारी और वकील अवधेश तोमर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस भेजा है. इसके साथ ही वकील अवधेश तोमर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से तीन दिन में जवाब मांगा है. ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात कही है.