MP Election 2023: BJP से इस्तीफा देने वाले MLA वीरेंद्र रघुवंशी के टारगेट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशोधरा राजे के खिलाफ ठोकेंगे ताल! - सिंधिया को लग रहे हैं झटके
विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. इस सियासी घटनाक्रम का असर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादत्य सिंधिया समेत पूरे सिंधिया राजघराने की सियासत पर पड़ने की संभावना है. वीरेन्द्र रघुवंशी कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. BJP MLA Virendra Raghuvanshi resign
BJP से इस्तीफा देने वाले MLA वीरेंद्र रघुवंशी के टारगेट पर सिंधिया
BJP से इस्तीफा देने वाले MLA वीरेंद्र रघुवंशी के टारगेट पर सिंधिया
भोपाल।बीजेपी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. अपने त्यागपत्र में उन्होंने सबसे बड़ा आरोप सिंधिया को लेकर ही लगाया है. वीरेन्द्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर अपने इस्तीफे में कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि पूरे ग्वालियर चंबल में मेरे जैसे कई पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नवागत भाजपाई करते रहे हैं. शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं. BJP MLA Virendra Raghuvanshi resign
रघुवंशी के सहारे कांग्रेस करेगी सिंधिया पर हमले :वीरेन्द्र रघुवंशी के इस्तीफे को अब कांग्रेस बीजेपी के उन लाखों कार्यकर्ताओं की दबी आवाज़ की तरह पेश करेगी, जो सिंधिया समर्थकों के आने के बाद से पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं. दो सितंबर को कांग्रेस की सदस्यता लेने जा रहे रघुवंशी को लेकर अटकलें हैं कि उन्हें शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे संधिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. बाकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की जो वजहें रघुवंशी ने बताई हैं, उसके बाद तय है कि रघुवंशी के जरिए कांग्रेस के सिंधिया पर हमले अब तेज़ होंगे. BJP MLA Virendra Raghuvanshi resign
MLA वीरेंद्र रघुवंशी का BJP से इस्तीफा
बीजेपी की सौदेबाजी का नतीजा :कांग्रेस प्रवक्ता सैयद ज़फर कहते हैं कि एमपी में शिवराज महाराज और नाराज बीजेपी का खेल देखिए. सिंधिया समर्थक मंत्री महेन्द्र सिह सिंसौदिया ही बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी पर रिश्वत की अड़ी डाल रहे थे. आहत विधायक ने पार्टी छोड़ दी. सौदे की सरकार में यही हाल होता है. वहीं, बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की जो वजह रघुवंशी ने बताई है, उसमें साढे़ तीन साल से पार्टी में घुटन महसूस करने की बड़ी वजह सिंधिया समर्थकों को बताया. इस्तीफे में उन्होंने लिखा है नवागत भाजपाइयों के कारण पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में भाजपा का मूल कार्यकर्ता बहुत दुखी है.
गढ़ में ही सिंधिया को लग रहे झटके :रघुवंशी ने इस्तीफे में लिखा है कि मंत्री खुलेआम रिश्वत का समर्थन करते हैं और मंदिर का प्रसाद बताते हैं. शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का नाम लिए बगैर उन पर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि शिवपुरी जिले में भ्रष्ट अफसरों की पदस्थापना करवाकर उन्हें परेशान किया गया. वह साढे़ तीन वर्ष से घुटन महसूस कर रहे हैं. बता दें कि कोलारस विधानसभा सीट पर सिंधिया समर्थक नेता बैजनाथ सिंह यादव, रघुराज धाकड़ ने पार्टी छोड़ दी. इसके अलावा शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता ने भी साथ छोड़ दिया. इन तीनों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. माना जा रहा है कि तीन और विधायक हैं जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने तैयार बैठे हैं. BJP MLA Virendra Raghuvanshi resign