इंदौर।शहर में आज अंबानी समूह के कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन, जया भादुरी, अनिल अंबानी, टीना अंबानी समेत अन्य हस्तियां इंदौर पहुंचीं हैं, जहां आज यहां अस्पताल का शाम 4:00 बजे उद्घाटन होगा. इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन के साथ सुबह जया भादुरी मुंबई से इंदौर एयरपोर्ट उतरे, जहां से वे सीधे निपानिया स्थित होटल में पहुंचे यही तैयार किए गए हॉस्पिटल का अमिताभ बच्चन अनिल अंबानी आदि शुभारंभ करेंगे.
Big B Amitabh के साथ इंदौर पहुंचते ही गुस्से से लाल-पीली हुईं जया बच्चन, जानिए क्या है मामला - Jaya Bhadudi Video
बाॅलीवुड के महानायक और अभिनेता अमिताभ बच्चन आज यानि मंगलवार सुबह इंदौर पहुंचे, जहां उनके साथ पत्नी जया बच्चन नजर आईं. इसी दौरान एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा फोटो खींचे जाने पर जया बच्चन भड़क गईं, यह तक कि उन्होंने यह भी कह दिया कि इन्हें तो नौकरी से ही निकाल देना चाहिए.
एयरपोर्ट पर गुस्से से लाल पीली हुईं जया बच्चन: आज एयरपोर्ट पहुंचने पर रिलायंस समूह के अधिकारियों ने अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन का स्वागत किया इस दौरान एयरपोर्ट पर स्टाफ द्वारा महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के आते ही फोटो लिए जाने लगे इससे कुछ देर के लिए जया बच्चन नाराज हो गई इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि एयरपोर्ट के ऐसे स्टाफ को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए इसके बाद वे सीधे होटल के लिए रवाना हो गए, गौरतलब है यह पहला मामला नहीं है जब एयरपोर्ट के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा खुद इस तरह की गलती की गई हो पूर्व में भी एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा वीआईपी के मना करने के बावजूद भी फोटो लेने की घटनाएं हुई है आज की घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और कर्मचारियों की गलती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
वर्चुअल शामिल होंगे शिवराज:कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के शुभारंभ एवं लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानायक अमिताभ बच्चन है जिनके कारण अस्पताल परिसर के आसपास भारी-भरकम सिक्योरिटी लगाई गई है गौरतलब है मुंबई का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल अब इंदौर समेत मध्य भारत में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ बनाने के लिए प्रदेश में भी स्थापित किया गया है.