सीहोर।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सेबीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने आक्रामक बयानों के लिए मशहूर हैं. गुरुवार को वह सीहोर में प्रधनमंत्री आवास योजना के हितग्रहियों के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. यहां प्रज्ञा ठाकुर ने गांधी परिवार पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में अब कांग्रेस रसातल की ओर है. लोग कांग्रेस को अब बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस में परिवारवाद का बोलबाला रहा है. गांधी परिवार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से घबराकर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करना पड़ा.
कांग्रेस को परिवारवाद ने खत्म किया :सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद ने ही खत्म कर दिया है. देश के लोग अब इस पार्टी की असलियत समझ चुके हैं. सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस परिवार ने भले ही अध्यक्ष बाहर का बना दिया हो लेकिन चलेगी इनकी ही. गांधी परिवार कभी नहीं चाहता था कि पार्टी का अध्यक्ष परिवार से बाहर का हो. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की परिवारवाद के खिलाफ मुहिम से परेशान होकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा. ये चुनाव भले ही हो गया हो लेकिन अभी भी कांग्रेस में लोकतंत्र जैसी कोई बात नहीं दिखेगी.