दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Congress Protest: सीएम हाउस घेरने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, प्रदर्शन के दौरान महिला का सिर फटा - Congressmen gherao CM house in bhopal

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेसी सीएम हाउस का घेराव करने निकले. जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन से पानी छोड़ा. इस दौरान कांग्रेसी और पुलिस में झड़प भी हुई. कई कार्यकर्ता बैरिकेड से गिरकर घायल हो गए. इसमें एक महिला कार्यकर्ता का सिर फट गया.

Congress protest on Patwari recruitment scam
भोपाल में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 15, 2023, 8:57 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 11:03 PM IST

कांग्रेस का हल्ला बोल

भोपाल।मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. इसी का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़े. लेकिन बाणगंगा चौराहे के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वॉटर केनन से कार्यकर्ताओं पर पानी छोड़ दिया. जिसके चलते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोंकझोंक भी हुई.

भोपाल में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाए आरोप: पुलिस के बैरिकेड पर चढ़ने के दौरान कई कार्यकर्ता गिर गए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोनू सक्सेना की आंख में चोट आ गई, जबकि कांग्रेस नेत्री दीपिका राणा के सिर में गंभीर चोट आई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि शिवराज सरकार के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया है.

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा: इधर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है, हम पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस द्वारा शिवराज सरकार के इशारे पर बर्बरता से लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग किया गया, हमारे जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो साथी घायल है, दूसरी पार्टी से आए भाजपा विधायक को तोहफ़े में 10 मे से 8 पटवारी के पद दे दिए गए.'' वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना का कहना था कि ''बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा.''

Also Read:

ASP बोले-पुलिसकर्मी भी हुए घायल:इधर इस मामले पर ASP राजेश भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ''प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कोई लाठीचार्ज नहीं किया है. कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ने के दौरान गिरे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ता बिना परमिशन के सीएम हाउस का घेरवा करने जा रहे थे, इसके चलते इन्हें यहां रोका गया.''

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने किया ट्वीट

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा: इस घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ''भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. मैं शिवराज सिंह चौहान सरकार से बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार उखाड़ने का मन बना लिया है. आपके इस अत्याचार से ना तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और ना मध्य प्रदेश की जनता.'' वहीं अरुण यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का उपयोग करना शर्मनाक घटना है.''

Last Updated : Jul 15, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details