नर्मदापुरम। चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट करने का प्रयास कर रही है. नर्मदापुरम में विधायक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए. यहां उन्होंने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कामों का जमकर गुण गान कर कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा ''जल्द परिवर्तन होने वाला है, अब मुसलमान कहने लगे हैं, कुछ हमने छोड़ा है, कुछ हिंदू भी छोड़ें. लेकिन हम कान्हा की भूमि छोड़ने वाले नहीं हैं.
जल्द होगा चमत्कार: रामेश्वर शर्मा ने मंच से कहा कि ''बहुत जल्दी चमत्कार होने वाला है, नया परिवर्तन का युग बदला है. अब मुसलमान कहने लगे हैं कुछ हमने छोड़ा है कुछ हिंदू छोड़ें, कान खोलकर सुन लो हम नहीं है कान्हा की जन्मभूमि छोड़ने वाले हम नहीं हैं, काशी विश्वनाथ की काशी छोड़ने वाले नहीं है. हम संदेश देना चाहते हैं, लोगों को बताना चाहते हैं कि हिंदुस्तान की धरती पर नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है. भारतीय जनता पार्टी है तो हिंदुस्तान है. नरेंद्र मोदी नहीं होते तो क्या कश्मीर से धारा 370 हट जाती. नरेंद्र मोदी नहीं होते तो वैष्णो देवी भी हमारे पास नहीं होतीं.''
पप्पू देश का सत्यानाश कर देगा: विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''पप्पू यदि कुछ बन गया तो सत्यानाश कर देगा, कल छाती फाड़-फाड़ कर कह रहे थे तुम देश को तोड़ रहे हो. पहले तो देश को पंडित नेहरू ने तोड़ा, जिन्ना के साथ मिलकर पाकिस्तान बनाया. हम सौगंध खाते हैं पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में आने दो, 2024 में हो सकता है लाहौर में तिरंगा फहराने का मौका मिल जाए.''