दिल्ली

delhi

MLA Rameshwar Sharma: 2024 में 'लाहौर' में फहराएंगे तिरंगा, मुसलमानों कान खोलकर सुन लो...हम नहीं छोड़ेंगे कान्हा की भूमि

By

Published : Aug 11, 2023, 11:18 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 1:03 PM IST

नर्मदापुरम में भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''20 साल पहले राजनीति झूठी बिरयानी और टोपी लगाने से होती थी. अब मुसलमान कहने लगे हैं कुछ हमने छोड़ा है, कुछ तुम छोड़ो. लेकिन कान खोलकर सुन लो हम कान्हा की जन्मभूमि कभी नहीं छोड़ेंगे. 2024 में हो सकता है लाहौर में तिरंगा फहराने का मौका मिल जाए.''

MLA workers convention in Narmadapuram
विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान

नर्मदापुरम। चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसको लेकर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट करने का प्रयास कर रही है. नर्मदापुरम में विधायक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा भी शामिल हुए. यहां उन्होंने मंच से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए कामों का जमकर गुण गान कर कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा ''जल्द परिवर्तन होने वाला है, अब मुसलमान कहने लगे हैं, कुछ हमने छोड़ा है, कुछ हिंदू भी छोड़ें. लेकिन हम कान्हा की भूमि छोड़ने वाले नहीं हैं.

जल्द होगा चमत्कार: रामेश्वर शर्मा ने मंच से कहा कि ''बहुत जल्दी चमत्कार होने वाला है, नया परिवर्तन का युग बदला है. अब मुसलमान कहने लगे हैं कुछ हमने छोड़ा है कुछ हिंदू छोड़ें, कान खोलकर सुन लो हम नहीं है कान्हा की जन्मभूमि छोड़ने वाले हम नहीं हैं, काशी विश्वनाथ की काशी छोड़ने वाले नहीं है. हम संदेश देना चाहते हैं, लोगों को बताना चाहते हैं कि हिंदुस्तान की धरती पर नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है. भारतीय जनता पार्टी है तो हिंदुस्तान है. नरेंद्र मोदी नहीं होते तो क्या कश्मीर से धारा 370 हट जाती. नरेंद्र मोदी नहीं होते तो वैष्णो देवी भी हमारे पास नहीं होतीं.''

पप्पू देश का सत्यानाश कर देगा: विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''पप्पू यदि कुछ बन गया तो सत्यानाश कर देगा, कल छाती फाड़-फाड़ कर कह रहे थे तुम देश को तोड़ रहे हो. पहले तो देश को पंडित नेहरू ने तोड़ा, जिन्ना के साथ मिलकर पाकिस्तान बनाया. हम सौगंध खाते हैं पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में आने दो, 2024 में हो सकता है लाहौर में तिरंगा फहराने का मौका मिल जाए.''

लाहौर में लहराएगा तिरंगा:रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''उस भूल को खत्म करेंगे और राम के बेटे लव के लाहौर में अपना केसरिया तिरंगा लहराकर दम लेंगे. वहीं कमलनाथ ने कहा था कि देश में 82% हिंदू हैं. उनके इस बयान पर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''वाह कमलनाथ अब याद आ गया कि हिंदू कितने हैं. 20 साल पहले राजनीति टोपी और झूठी बिरयानी खाने से होती थी. यह नरेंद्र मोदी की सरकार हैं जहां तिलक लगाने से राजनीति होती है. हो सकता है तुम्हे सस्ता आलू मिल जाए, टमाटर सस्ता मिल जाए. क्या इज्जत सस्ती कर सकते हो, राणा प्रताप ने घांस की रोटी खाना स्वीकार किया पर अकबर से दो दो हाथ किए. इज्जत राणा प्रताप, क्षत्रपति शिवाजी राव, गुरुगोविंद और देश के अमर शहीदों ने नहीं छोड़ी. हम भाजपा के लोग वादा करते हैं देश के लिए जिएंगे और देश के लिए ही मरेंगे.''

Also Read:

देशद्रोही कभी नहीं जीत सकता चुनाव:वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''न तो देशद्रोही चुनाव जीत सकता है, न ही धर्म विरोधी चुनाव जीत सकता है. जो राम को गाली देते थे अब झक मारकर राम की बात करने लगे हैं, जो मंदिर जाने वालो को पाखंडी कहते थे वही अब भगवान के सामने साष्टांग होने लगे हैं. कथा भागवत के पंढाल को शो रूम कहते थे वही अब कथा और भगवतों के पंढाल लगाने लगे हैं, उनको समझमें आ गया कि हिंदुस्तान में धर्म जागरण और राष्ट्र जागरण हो गया है.'' उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी का भगवान ही मालिक है. हिंदुस्तान ने यह साबित कर दिया है, 2023 में मध्य प्रदेश में और 24 में दिल्ली में भाजपा का विजय संकल्प पूरा होगा.''

Last Updated : Aug 11, 2023, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details