भोपाल। संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल के समर्थन में देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. भोपाल के रोशनपुरा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इन्होंने लोकतंत्र की अर्थी निकालते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस अर्थी को कंधा देते हुए महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सड़क पर निकली और अपना विरोध दर्ज कराया.
मोदी सरकार ने किया लोकतंत्र को शर्मसार: महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना था कि ''मोदी सरकार ने लोकतंत्र को शर्मसार करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की है. ऐसे में यह लोकतंत्र की हत्या है और लोकतंत्र की हम अर्थी निकाल कर अपना विरोध जता रहे हैं''. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस पार्टी इस मामले में चुप बैठने वाली नहीं है और लगातार विरोध सड़कों पर जारी रहेगा''.